Agency:Local18
Last Updated:February 04, 2025, 23:27 IST
Highest shaper of silk saree: कर्नाटक भारत में सिल्क साड़ियों का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है. मैसूर सिल्क अपनी चमक और गुणवत्ता के लिए दुनियाभर में मशहूर है.
भारत में सिल्क साड़ियों का क्रेज हमेशा से रहा है. खास मौकों, त्योहारों और शादियों में सिल्क साड़ियों की मांग बढ़ जाती है. देश में सिल्क साड़ियों का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कर्नाटक है. यह राज्य अपनी पारंपरिक कारीगरी, शुद्ध सिल्क और बेहतरीन डिजाइनों के लिए जाना जाता है.
कर्नाटक क्यों है नंबर वन?
कर्नाटक का मौसम और मिट्टी सिल्क के उत्पादन के लिए सबसे अनुकूल माने जाते हैं. यहां सिल्क के कीड़ों को पालने और रेशम उत्पादन में उच्च तकनीक का उपयोग किया जाता है. राज्य के कई जिले, खासतौर पर मैसूर और रामनगर, सिल्क उद्योग के बड़े केंद्र हैं.
मैसूर सिल्क की खास पहचान
कर्नाटक का मैसूर सिल्क पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. इसकी चमक, मजबूती और मुलायम बनावट इसे खास बनाती है. मैसूर सिल्क की साड़ियों पर सोने और चांदी के जरी वर्क का खास उपयोग होता है, जिससे ये साड़ियां रॉयल लुक देती हैं.
रोजगार का बड़ा जरिया
कर्नाटक में सिल्क उद्योग लाखों लोगों को रोजगार देता है. किसान से लेकर बुनकर तक, हजारों परिवार इस उद्योग पर निर्भर हैं. सरकार भी सिल्क उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है ताकि पारंपरिक कारीगरों को फायदा मिल सके.
भारत और विदेशों में मांग
कर्नाटक की सिल्क साड़ियां सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी बेहद लोकप्रिय हैं. अमेरिका, यूरोप और खाड़ी देशों में इनकी काफी मांग रहती है. पारंपरिक कारीगरी और शुद्ध रेशम की गुणवत्ता की वजह से ये साड़ियां महंगी होने के बावजूद खूब बिकती हैं.
सरकार की पहल और आगे की राह
राज्य सरकार सिल्क उद्योग को और मजबूत करने के लिए नई तकनीकों और आधुनिक मशीनों का उपयोग बढ़ा रही है. कर्नाटक सिल्क बोर्ड भी किसानों और बुनकरों को प्रशिक्षण देकर उनकी आमदनी बढ़ाने की कोशिश कर रहा है. आने वाले समय में इस उद्योग के और विस्तार की संभावनाएं हैं, जिससे कर्नाटक की सिल्क साड़ियां दुनिया भर में और ज्यादा प्रसिद्ध हो सकेंगी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 04, 2025, 23:27 IST