Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 10:43 IST
Agra Food Van: यूपी में आगरा की रीना और विपिन कुमार की कहानी किसी फिल्मी दुनिया से कम नहीं है. दोनों अलग-अलग जातियों का होते हुए भी एक दूसरे का हाथ थामा है. रीना 30000 रुपए की नौकरी छोड़कर अपने पति के फूड वैन प...और पढ़ें
रीना सिंह और विपिन
हाइलाइट्स
- रीना ने 30000 की नौकरी छोड़ फूड वैन शुरू की.
- विपिन और रीना की प्रेम कहानी समाज की बंदिशों से ऊपर.
- फूड वैन में आलू पराठा, राजमा चावल, कचौड़ी-कढ़ी परोसते हैं.
आगरा: यूपी में आगरा के पालीवाल पार्क में फूड वैन चलाने वाले विपिन कुमार और रीना सिंह की प्रेम कहानी किसी फिल्मी दुनिया से कम नहीं है. दोनों अलग-अलग जातियों से थे. इसलिए परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था, लेकिन उन्होंने समाज की परवाह किए बिना 5 साल पहले एक-दूसरे का हाथ थाम लिया. अब यह दंपति मिलकर फूड वैन का संचालन कर रहा है. रीना सिंह ने 30,000 की नौकरी छोड़कर पति के साथ यह व्यवसाय शुरू की और अपनी बहन को भी इसमें रोजगार दिया.
नौकरी छोड़कर किया खुद का कारोबार
दयालबाग की रहने वाली रीना सिंह ने बताया कि उन्होंने एक महीने पहले अपनी नौकरी छोड़ी और अपने पति के साथ फूड वैन का बिजनेस शुरू की हैं. इससे पहले वह 12 साल तक नौकरी कर चुकी थीं. उनके पति विपिन जैन पहले से फूड वैन चला रहे थे. रीना अब आलू पराठा, पनीर पराठा, सादा पराठा और थाली जिसमें 2 सब्जी, रोटी, चावल और सलाद शामिल होता है, ग्राहकों को परोसती हैं. वहीं, उनके पति विपिन राजमा चावल, छोले चावल, कढ़ी चावल और स्पेशल कचौड़ी-कढ़ी बनाते हैं.
रिश्तेदारी में हुआ था प्यार
रीना सिंह ने लोकल 18 लोकल से बताया कि 4 साल पहले उन्होंने लव मैरिज की थी. पहली बार दोनों की मुलाकात एक पारिवारिक कार्यक्रम में हुई थी. जहां से उनकी प्रेम कहानी शुरू हुई. हालांकि परिवार वालों ने शुरू में इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया. क्योंकि दोनों की जातियां अलग थी, लेकिन दोनों ने समाज की परवाह किए बिना एक-दूसरे को अपना हमसफर बना लिया.
दूसरी महिलाओं के लिए बनीं प्रेरणा
विपिन जैन का कहना है कि वे अपने ग्राहकों को साफ-सुथरा और हाइजीनिक खाना परोसते हैं. उनके दाल-चावल, कढ़ी-चावल और राजमा-चावल की खास डिमांड रहती है. रीना सिंह ने बताया कि खाना बनाना हर महिला की कला होती है. आज के दौर में फूड बिजनेस सबसे ज्यादा चलन में है. इसलिए जो महिलाएं घर पर खाली बैठी हैं. वह अगर खुद का बिजनेस शुरू करना चाहती हैं तो उनके लिए यह सही समय है. इस सफल दंपति की कहानी उन लोगों के लिए प्रेरणा है, जो समाज की बंदिशों से ऊपर उठकर अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं.
Location :
Agra,Uttar Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 10:43 IST