Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:January 23, 2025, 22:28 IST
Road Safety: सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए जोधपुर पुलिस ने वाहन चालकों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया. युवाओं ने बकायदा फिल्मी अंदाज में सड़कों पर एक नाटक का आयोजन ...और पढ़ें
फिल्मी अंदाज में जागरूकता संदेश देते युवा
जोधपुर. सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए जोधपुर पुलिस ने वाहन चालकों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया. युवाओं ने बकायदा फिल्मी अंदाज में सड़कों पर एक नाटक का आयोजन किया जिसमें इस महत्व को समझाया कि यातायात नियमों की पालना करना उनके लिए कितना जरूरी है. क्योंकि वाहन चालक पुलिस से बचकर तो निकल जाते है मगर जब उनका एक्सीडेंट होता है तो यमराज से वह नही बच पाएंगे. एडीसीपी यातायात दुर्गाराम चौधरी के निर्देशन में इस नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.
नुक्कड नाटक के माध्यम से समझाया यातायात नियमों का महत्व
एमबीएम विश्वविद्यालय की नुक्कड़ नाटक टीम व आयुक्तालय पुलिस टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने का काम किया गया. एमबीएम विश्वविद्यालय के माइनिंग डिपार्टमेंट असिस्टेंट प्रोफेसर रोहित रावल के निर्देशन में कॉलेज के युवाओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों का महत्व समझाया और उनका जीवन कितना महत्वपूर्ण है इसकी जानकारी भी दी गई.
मदद करने वाले लोगों के लिए योजना की दी जानकारी
यातायात नियमों में यातायात शिक्षा टीम द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाने व त्वरित मदद करने वाले अच्छे मददगार के लिए उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देशों एवं मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. सभी विद्यार्थियों,आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमो के पेंपलेट भी वितरित किए गए.
नुक्कड़ नाटक के जरिए पहुंचा रहे जागरूकता का संदेश
एडीसीपी यातायात दुर्गाराम ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार के निर्देश हैं. उसके तहत हीं आमजन को अलग-अलग तरह से जागरूक किया जा रहा है. उसी के चलते नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को यातायात नियम समझाए जा रहे हैं. ताकि लोग अपने जीवन का महत्व समझते हुए यातायात नियमो का पालन करें. पुलिस जो कोशिश कर रही है उसका नतीजा है कि लोग जागरूक हो रहे हैं. जो गलतियां करते हैं उनके खिलाफ चालान की कार्यवाही भी की जा रही है.
नुक्कड़ नाटक के ज़रिए यातायात नियमों के बारे में दी जानकारी
हेलमेट पहनने का महत्व
सीट बेल्ट बांधने का महत्व
ओवरलोडिंग न करने का महत्व
ज़्यादा तेज़ी से गाड़ी न चलाने का महत्व
जेब्रा क्रॉसिंग पर गाड़ी धीरे करने का महत्व
शराब पीकर गाड़ी न चलाने का महत्व
वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करने का महत्व
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
January 23, 2025, 22:28 IST