गोड्डा में असम सीएम हिमंत बिश्व सरमा की रैली.
गोड्डा. झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान रविवार को गोड्डा के महेशपुर में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की जनसभा हुई. भारी संख्या में लोगों की भीड़ सीएम हिमंत को सुनने-देखने पहुंचते थे. जनसभा के दौरान गोड्डा का युवा भी यहां बड़ी संख्या में नजर आया. पूछने पर पता चला कि युवा झारखंड की सरकारी नौकरियों का मुद्दा लेकर यहां हिमंत बिस्वा सरमा से मिलने आए थे, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई.
योजनाएं आ रहीं काम
वहीं सभा में आई पारो देवी ने बताया, उनके जीवन में मोदी जी का सीधा प्रभाव पड़ा है. उन्हीं की योजनाओं के चलते उनका घर-परिवार चल रहा है. इसका संकेत है कि केंद्र सरकार की योजनाएं गोड्डा क्षेत्र में लोगों की मदद कर रही हैं और इन्हें सराहना मिल रही है. इसी वजह से हम मोदी सरकार को पूरा समर्थन देंगे.
मिलेगा सहारा का पैसा
वहीं, बसंतराय से सभा में आई मीतू देवी ने बताया, उन्होंने पहली बार हिमंत बिस्वा सरमा का भाषण सुना और उन्हें उनका संबोधन काफी अच्छा लगा. आज हिमंत बिस्वा सरमा ने उन्हें बताया कि उनकी सरकार बनने पर सहारा इंडिया के पैसे उन्हें लौटा दिए जाएंगे. उनके खुद के 85 हज़ार रुपये सहारा परिवार में फंसे हैं.
उनका भाषण सुनना अच्छा लगता है…
सभा में आए रोशन ने बताया, उन्होंने कई बार टीवी और मोबाइल में हिमंत बिस्वा सरमा के भाषण को सुना है. जहां उनकी असम के भाषा मिक्स होने वाला भाषण और विपक्षियों पर कटाक्ष करने वाला भाषण सुनने में काफी अच्छा लगता है, इसलिए आज उनके भाषण को सुनने के लिए वह आए हुए थे.
परीक्षा का भी उठा मुद्दा
बोदरा गांव के ऋषभ कुमार ने बताया, हिमंत बिस्वा सरमा जब उनके गांव जनसभा में आए तो उन्होंने एसएससी सीजीएल की परीक्षा की बात कही. उन्होंने इस बार भरोसा कर भाजपा को समर्थन देने की बात कही है, ताकि युवाओं को निष्पक्ष रूप से नौकरी मिल सके. एक युवा ने कहा, हिमंत बिस्वा सरमा ने जितना बोला अगर उतना हो गया तो काफी अच्छा रहेगा…
Tags: CM Himanta Biswa Sarma, Godda election, Jharkhand predetermination 2024, Local18, Public Opinion
FIRST PUBLISHED :
November 17, 2024, 19:47 IST