चीन दुनिया की दूसरी महाशक्ति है. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग कहीं भी जाते या कुछ करते हैं तो वह दुनियाभर की नजर उस पर जाती है. जिनपिंग अभी जी-20 समिट के लिए ब्राजील यात्रा पर हैं. यहां उन्होंने ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर के साथ मुलाकात की, लेकिन इस दौरान जो कुछ हुआ, उस पर एक नई बहस छिड़ गई. अब इसे जिनपिंग की ताकत कहिये या खौफ, लेकिन उन्होंने ब्रिटेन के पीएम के सामने ही दो ब्रिटिश पत्रकारों को भगा दिया.
खबर है कि रियो डी जेनेरियो में प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बैठक हुई, लेकिन इस बैठक से ब्रिटिश पत्रकारों को जबरन बाहर निकाल दिया. बताया जाता है कि ब्रिटिश पत्रकारों की तरफ से मानवाधिकार का मुद्दा उठाए जाने पर उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है.
6 साल में पहली मुलाकात
उधर चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, सोमवार को जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान शी और स्टार्मर की मुलाकात रियो डी जेनेरियो में हुई. यह 2018 के बाद से ब्रिटिश प्रधानमंत्री और शी के बीच पहली मुलाकात है.
शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से कहा कि दोनों देशों के बीच सहयोग की अपार संभावनाएं हैं. रियो डी जेनेरियो में, शी के कई विश्व नेताओं से मिलने की उम्मीद है, ऐसे समय में जब मध्य पूर्व और यूक्रेन में संघर्षों के साथ-साथ ट्रम्प के नेतृत्व वाले अमेरिका ने जी-20 के भीतर आम सहमति बनाने के प्रयासों को पहले की तुलना में अधिक कठिन बना दिया है.
Tags: China, Xi jinping
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 17:53 IST