झांसी : झांसी में हुए भीषण अग्निकांड के बाद महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज का विवाद अभी शांत नहीं हुआ है. इस अग्निकांड में मृतकों की संख्या अब 12 हो गई है. जानकारी के अनुसार, झांसी महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू में शुक्रवार की रात तकरीबन 11 बजे भीषण आग लग गई थी, जिसमें 10 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई थी. मेडिकल कॉलेज के नीकू वार्ड में शुक्रवार को हुए अग्निकांड की जांच चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक डॉ. किंजल सिंह की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय टीम कर रही है. झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड की जांच कर रही टीम से मिलने के लिए झांसी – ललितपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग शर्मा मेडिकल कॉलेज गेस्ट हाउस पहुंचे. उन्होंने किंजल सिंह की अध्यक्षता में बनाई गई टीम से मुलाकात कर कड़ी जांच करने के लिए कहा है.
सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि मैं डॉक्टरों पर कोई इल्जाम नहीं लग रहा हूं. डॉक्टरों ने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया. मैं आज यहां जांच समिति से मिलने आया हूं. मैं उनसे कहने आया हूं कि गलती किसकी है यह तय होना चाहिए और कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. जिम्मेदारी अभी तय होगी. अगर ऐसा नहीं होता है तो 25 नवंबर से संसद का सत्र शुरू होने जा रहा है. वहां भी मैं यह मुद्दा जरुर उठाऊंगा.
जुगाड़ पर थे अग्निसुरक्षा के इंतजाम
अनुराग शर्मा बोले कि अग्नि सुरक्षा के कई इंतज़ाम जुगाड़ पर किए गए थे. NICU वार्ड की स्थापना ही गलत जगह की गई थी. फायर एग्जिट के लिए कोई रास्ता नहीं था. इसकी जिम्मेदारी भी तय होनी चाहिए. सरकार इस मामले में बेहद गंभीर है. उन्होंने कहा कि यह मेडिकल कॉलेज सिर्फ झांसी नहीं बल्कि आसपास के कई जिलों के मरीज को भी सेवा देता है. उन्होंने जांच समिति से कहा कि सभी तथ्यों पर गंभीरता से जांच की जाए. इस बात की गारंटी है कि दोषियों पर कार्रवाई होगी. अगर ऐसा नहीं हुआ तो कार्रवाई करने मैं खुद आऊंगा. इस अग्निकांड के मृतकों को मुआवजा देने के लिए सरकार से मैं बात करूंगा.
Tags: Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 18:26 IST