प्रयागराज: हर व्यक्ति में एक खास हुनर छिपा होता है, जिसे पहचानकर दुनिया में अलग पहचान बनाई जा सकती है. प्रयागराज के राजेंद्र तिवारी उर्फ ‘दुकान जी’ इसी विलक्षण प्रतिभा का एक बेहतरीन उदाहरण हैं. उन्होंने अपने अनोखे ‘मूंछ नृत्य’ से देश-विदेश में नाम कमाया है. यह कला इतनी अनूठी है कि उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुका है.
दुकान जी भारत के इकलौते मूंछ नृत्य कलाकार हैं. इस अनोखे नृत्य में वह अपने चेहरे की मांसपेशियों का इस्तेमाल कर मूंछों पर रखी मोमबत्तियों को संगीत के साथ हिलाते हैं. खास बात यह है कि इस नृत्य के दौरान उनकी पूरी शरीर स्थिर रहती है. लोकल 18 से बातचीत में दुकान जी ने बताया कि इस कला को निखारने के लिए उन्होंने अपने 32 दांत तुड़वा दिए और पिछले 20 सालों से वह बिना दांत के हैं.
50 से ज्यादा सम्मान
दुकान जी अब तक 50 से ज्यादा सम्मान प्राप्त कर चुके हैं और सैकड़ों कार्यक्रमों में अपने मूंछ नृत्य से लोगों का दिल जीत चुके हैं. उन्हें कई टीवी धारावाहिकों में भी अभिनय करने का मौका मिला है. उन्होंने बताया कि यह कला एक ऐसी पहचान है जिसे वह आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना चाहते हैं. हालांकि, वह यह भी मानते हैं कि आज के समय में लोग मूंछें रखना ही छोड़ चुके हैं, जिससे इस कला को बढ़ावा देने में चुनौतियां आ रही हैं.
दुकान जी की कहानी एक प्रेरणा
दुकान जी का कहना है कि हर व्यक्ति में कोई न कोई खासियत होती है, जिसे पहचानकर मेहनत के साथ आगे बढ़ाया जा सकता है. उनकी कहानी न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि यह बताती है कि अगर जुनून और समर्पण हो, तो असंभव भी संभव हो सकता है. राजेंद्र तिवारी ‘दुकान जी’ का मूंछ नृत्य भारत की विविधतापूर्ण संस्कृति और अद्वितीय कलाओं का एक शानदार उदाहरण है.
Tags: Guinness World Record, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 11:00 IST