गोड्डा में सीएम हेमंत सोरेन की रैली.
गोड्डा. झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में सभी पार्टी के नेता जोरों से चुनाव प्रचार में जुटे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को गोड्डा के महागामा में जेएमएम नेता और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कर्कडीह मैदान में चुनावी जन सभा के पहुंचे. उनको देखने-सुनने आसपास के सैकड़ों ग्रामीण क्षेत्रों से लोग जुटे. वहीं, लोकल 18 ने जब वोटरों के मन की बात जानने की कोशिश की तो बड़ा समर्थन देखने को मिला.
जीते तो योजनाएं लाएंगे…
सभा में आए भोला प्रसाद सिंह ने कहा, हेमंत सोरेन झारखंड के जन नायक हैं. जिन्हें विपक्ष द्वारा झूठे साजिश के तहत फंसाया गया है. लेकिन, न्यायालय ने उन्हें सही साबित कर 5 महीने में जेल से निकाल दिया. इस बार फिर हेमंत सोरेन के समर्थन में लोग हैं. क्योंकि, इतने षड्यंत्र के बावजूद हेमंत सरकार ने कई योजनाओं से उन्हें लाभान्वित किया है. उन्हें विश्वास है कि इस बार भी अगर वो जीत कर आते हैं तो हमारे लिए काफी योजनाएं लाएंगे.
गरीबों के लिए जो किया…
चंद्रशेखर ने बताया, वह 20 किलोमीटर दूर से सिर्फ मुख्यमंत्री को सुनने के लिए आए हैं. हेमंत सोरेन ने जब से अपनी दाढ़ी बढ़ाई है, उनमें शिबू सोरेन की सूरत नजर आती है. हेमंत सोरेन ने गरीब जनता के लिए किया है, उतना आज तक किसी भी नेता ने नहीं किया है.
क्या सौगात देंगे… ये जानने आए
वहीं, सभा में आए अन्य लोगों ने बताया कि वे लोग हेमंत सोरेन को इसलिए सुनने आए हैं, क्योंकि वह उनके गुरु शिबू सोरेन के बेटे हैं. पूरे झारखंड का संचालन का भार उनके हाथों में है. चुनाव नजदीक है तो वो इस बार चुनाव में जीतने के बाद क्या कुछ उन्हें सौगात देंगे, यह सुनने के लिए आए हैं.
Tags: CM Hemant Soren, Godda election, Jharkhand predetermination 2024, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 17:00 IST