जोमेल वारिकन ने 7 पाकिस्तानी बल्लेबाजों को निपटाया, वेस्टइंडीज ने पलट दिया मैच

3 hours ago 1

Last Updated:January 19, 2025, 12:37 IST

Jomel Warrican takes 7 wickets : पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट की दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के जोमेल वारिकन कहर ढा दिया. महज 32 रन देकर 7 विकेट लेकर टीम को वापसी कराई और मैच को रोमांचक बना दिया. पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में बढ़त...और पढ़ें

जोमेल वारिकन ने 7 पाकिस्तानी बल्लेबाजों को निपटाया, वेस्टइंडीज ने पलट दिया मैच

वेस्टइंडीज के जोमेल वारिकन ने 7 विकेट लेकर पाकिस्तान को दूसरी पारी में 157 रन पर ढेर कर दिया.

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बारे में सच में कुछ भी कहना मुश्किल है. मुल्तान में खेले जा रहे टेस्ट मैच में सुबह तीसरे दिन के खेल से पहले जिसकी तारीफ हो रही थी वो ही आलोचना में घिर गए. वेस्टइंडीज के खिलाफ 109 रन पर तीन विकेट से आगे खेलते हुए पूरी टीम महज 48 रन जोड़कर दूसरी पारी में सिमट गई. बड़ी मुश्किल से मेजबान टीम ने 251 रन का टारगेट वेस्टइंडीज के लिए सेट किया. जोमेल वारिकन ने 7 विकेट लेकर पाकिस्तान को महज 157 रन पर ढेर कर दिया.

मुल्तान में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में तीसरे दिन पाकिस्तान का हाल बेहाल हो गया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने के वक्त टीम ने 202 रन की अच्छी खासी बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन तीसरे दिन आते ही बल्लेबाजी बिखर गई. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 230 रन बनाने के बाद पाकिस्तान ने साजिद खान और नोमान अली की घातक गेंदबाजी के दम पर मेहमान को 137 रन पर समेट कर पहली पारी के आधार पर 97 रन की बढ़त हासिल की थी.

A terrific spell from our near limb spinner who finishes with vocation champion figures of 7 for 32. #PAKvWI | #MenInMaroon pic.twitter.com/cr61EUdCqt

— Windies Cricket (@windiescricket) January 19, 2025


जोमेल वारिकन का कहर
पाकिस्तान की टीम के खिलाफ वेस्टइंडीज के स्पिनर जोमेल वारिकन दूसरी पारी में कहर बन कर टूटे. मैच के तीसरे दिन जब 202 रन की बढ़त लेकर मेजबान टीम उतरी तो उसके पास बड़ा स्कोर खड़ा करने का मौका था लेकिन जोमेल वारिकन ऐसा नहीं होने दिया. इस गेंदबाज ने 18 ओवर में महज 32 रन देकर 7 विकेट झटके और पाकिस्तानी बल्लेबाजों को घुटने पर ला दिया. पहली पारी में भी इस गेंदबाज ने तीन विकेट झटके थे.

60 रन नहीं बना पाए 8 बैटर
पाकिस्तान की टीम का स्कोर मुल्तान टेस्ट की दूसरी पारी में एक वक्त 2 विकेट पर 105 रन था और 157 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई. अगले 52 रन बनाने में पाकिस्तान ने अपने 8 विकेट गंवा दिए. दूसरी पारी में बाबर आजम 5 रन बनाकर आउट हुए जबकि मोहम्मद रिजावान सिर्फ 2 रन बना पाए. कप्तान शान मसूद अर्धशतक जमाने वाले अकेले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 70 बॉल पर 52 रन बनाए.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

January 19, 2025, 12:37 IST

homecricket

जोमेल वारिकन ने 7 पाकिस्तानी बल्लेबाजों को निपटाया, वेस्टइंडीज ने पलट दिया मैच

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article