खंडवा. झांसी मेडिकल कॉलेज के स्पेशल न्यू बर्न यूनिट में आग लगने की घटना के बाद खंडवा में अफसर अलर्ट हो गए हैं. अब मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू में फायर एग्जिट बनाने की मांग की जा रही है, ताकि यहां भी कोई हादसा ना हो जाए. वैसे तो मेडिकल कालेज सह अस्पताल में स्पेशल न्यू बॉर्न केयर यूनिट में नवजात शिशुओं की सुरक्षा भगवान भरोसे है. वार्ड में पुख्ता इंतजाम के बाद भी फायर एक्जिट नहीं है. इससे यहां हर समय मेडिकल स्टाफ भयभीत रहता है.
यूपी के झांसी मेडिकल कालेज में हुए हृदय वितरक हादसे से यहां के स्टाफ का भी कलेजा दहल गया. एग्जिट के लिए कई बार पत्र लिखा. डॉक्टर वास्कले का कहना है कि हम कोशिश कर रहे हैं कि जो स्टाफ है उसको ट्रेनिंग दे कि कैसे आपात स्थिति में फायर से निपटना है, कहां से एग्जिट करना है ओर बच्चों को कहां से निकालना है. इस तरह की तमाम जानकारियां दी जा रही हैं. इसके साथ ही अलार्म सिस्टम है कि किस तरह यह जानकारी और दूसरी जगह हम पहुंचा सकते हैं.
यूपी की घटना के बाद वार्ड में सुबह दस बजे प्रभारी डॉक्टर ने मेडिकल स्टाफ के साथ माक ड्रिल की. इस दौरान फिक्स्ड फायर फाइटिंग सिस्टम और अग्निशामक यंत्रों का उपयोग किया गया. फायर एग्जिट को लेकर प्रभारी डॉक्टर ने मेडिकल कालेज के डीन, अस्पताल अधीक्षक, सिविल सर्जन को पत्र लिख रिमांइडर भेजा है. वार्ड में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम हैं. फायर फाइटिंग सिस्टम लगा हुआ है. अग्निशामक यंत्र रखे हुए हैं. समय-समय पर माक ड्रिल की जाती है.
Tags: Khandwa news, Latest hindi news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 10:43 IST