हाइलाइट्स
झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई जांच रिपोर्ट के बाद डिप्टी सीएम ने कॉलेज के प्रिंसिपल को हटाया कॉलेज के अवर अभियंता, एक डॉक्टर और सिस्टर इंचार्ज निलंबित
झांसी. झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में जांच रिपोर्ट के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पटाहक ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य को हटाते हुए चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय, लखनऊ से संबद्ध कर दिया है. साथ ही कॉलेज के अवर अभियंता संजीत कुमार, सिस्टर इंचार्ज संध्या राय, मेडिकल कॉलेज के प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर सुनीता राठौर को तत्काल निलंबित करते हुए आरोप पत्र दिया गया.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एक्शन की जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल कॉलेज की प्रमुख अधीक्षका डॉक्टर सुनीता राठौर को तत्काल निलंबित करते हुए आरोप पत्र दिया गया है. साथ ही कॉलेज के अवर अभियंता संजीत कुमार और एनआईसीयू वार्ड की नर्सिंग सिस्टर इंचार्ज संध्या राय को भी सस्पेंड करते हुए आरोप पत्र दिया गया है. उन्होंने बताया कि कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर नरेंद्र सिंह सेंगर को पद से हटाया गया है और उन्हें लखनऊ से संबद्ध किया गया है. इसके अलावा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सचिन माहुर को आरोप पत्र दिया गया है. आरोपों की जांच मंडलायुक्त झांसी को सौंपी गई है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सोशल मीडिया पोस्ट पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा, “झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड की दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुःखद घटना का संज्ञान लेते हुए मेरे द्वारा दिये गए निर्देश के क्रम में प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा द्वारा महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय एक कमेटी गठित कर जांच करायी गयी. जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर मेरे द्वारा गहन समीक्षा कर घटना में दोषी कतिपय अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की गयी है. जनमानस की पीड़ा हमारी पीड़ा है और सरकार हमेशा उनके साथ खड़ी है. “
Tags: Deputy CM Brajesh Pathak, UP latest news
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 14:55 IST