रांची. झारखंड की राजधानी रांची समेत जमशेदपुर और धनबाद की हवा की गुणवत्ता खराब कैटेगरी में दर्ज गई है. यानी कि अगर आप इन शहरों में रहते हैं और यहां पर खुले में सांस लेते हैं, तो आप तीन से चार सिग्रेट के धुएं को अपने भीतर ले रहे है.आज के आंकड़े भी डराने वाले हैं.
पिछले 24 घंटे की बात करें तो, एयर क्वालिटी इंडेक्स रांची का 143, जमशेदपुर 267 और धनबाद में 250 दर्ज किया गया, जो सामान्य नहीं है. आज के संभावित एयर क्वालिटी इंडेक्स की बात करें तो, रांची में 193 ,जमशेदपुर में 270 और धनबाद में 240 रहने की सम्भावना है. यानी, इन तीनों शहर में हवा की गुणवत्ता काफी खराब है.
घर से बाहर निकलते समय इन बातों का रखें ख्याल
पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से खासकर इस शहरों के लोगों से खासतौर पर बाहर निकलने पर कुछ बातों का ध्यान रखने की सलाह दी गई है. इनमें मास्क पहनना, खासतौर पर भीड़ वाली जगह या फिर गाड़ी चलाते समय व ट्रैफिक में. घर की खिड़कियों को कोशिश करें ज्यादातर बंद करके रखें. घर में एयर प्यूरीफायर लगा कर रखें. बाहर धूल या फिर गंदी जगह में बच्चों को खेलने ना भेजे.
बताते चलें कि, 0 से 50 के बीच में एयर क्वालिटी इंडेक्स अच्छा माना जाता है. वहीं, 51 से 100 के बीच मॉडरेट यानी सामान्य, 101 से 200 के बीच खराब, 201 से 300 के बीच अनहेल्दी, 301 से 400 के बीच सर्वर और 401 से 500 के बीच खतरा, यानी यह डेंजर जोन में आता है.
देश के ज्यादातर शहरों में प्रदूषण की मार देखने को मिल रही है. लोगों को सांस लेने में काफी तकलीफों का सामना करता हुए देखा जा सकता है, तो वहीं ज्यादातर लोग इसके डर से घर से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं.
Editer- Anuj Singh
Tags: Air Pollution AQI Level, Air Quality Index AQI, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Ranchi news
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 06:37 IST