Bareilly: बरेली में है 200 साल पुराना मूंछों वाले हनुमान जी का मंदिर, इन दो दिन दर्शन करने की है खास मान्यता, लगती है भक्तों की भारी भीड़
/
/
/
Bareilly: बरेली में है 200 साल पुराना मूंछों वाले हनुमान जी का मंदिर, इन दो दिन दर्शन करने की है खास मान्यता, लगती है भक्तों की भारी भीड़
मूंछों वाले हनुमान जी.
बरेली: नाथ नगरी बरेली अपने चमत्कारी मंदिरों के लिए काफी प्रसिद्ध है. हर मंगलवार बाला जी के भक्तों के लिए काफी बड़ा दिन होता है. इस दिन वे हनुमान जी की पूजा अर्चना करते हैं. ऐसे ही भक्तों के लिए बरेली के बड़ी बमनपुरी में स्थित है मूछों वाले हनुमान जी का मंदिर. इसकी मान्यता ये है कि यहां आने वाली सभी भक्तों की मनोकामनाएं जल्द से जल्द भगवान बालाजी पूर्ण करते हैं. यहां दूर-दूर से लोग प्रभु के दर्शन करने आते हैं और मनोकामना पूरी होने पर चोला चढ़ाते हैं.
किस समय खुलता है मंदिर
यह मंदिर भक्तों के पूजन के लिए सुबह 5:00 खुलता है फिर दोपहर 12:00 बजे बंद हो जाता है. उसके बाद शाम को 5:00 बजे खुलता है और रात तक खुला रहता है. इस दौरान ही यहां पूजा-अर्चना के लिए आएं. सप्ताह के दिनों में यहां विशेष भीड़ रहती है. यहां भारी संख्या में भक्त मूंछों वाले हनुमान जी बालाजी महाराज के दर्शन करने मंगलवार और शनिवार को आते हैं. इसके अलावा यहां 163वीं रामलीला भी आयोजित कराई गई है, जोकी राम बारात के नाम से प्रसिद्ध है.
बड़ी संख्या में आते हैं भक्त
मूछों वाले हनुमान जी के मंदिर में सेवा करने वाले मंदिर के महंत सुरेश चंद्र जी ने लोकल 18 से खास बातचीत के दौरान बताया कि वे यहां काफी लंबे समय से हनुमान जी के सेवा करते आ रहे हैं. उससे पहले उनके पिता यहां सेवारत थे. उन्होंने आगे बताया कि जो भक्त यहां सच्ची श्रद्धा से अपनी अर्जी लगता है उसकी मनोकामनाएं भगवान बालाजी अवश्य पूरी करते हैं.
किस दिन होती है बड़ी पूजा
बरेली शहर की बड़ी बबनपुरी में बना यह मंदिर 200 साल पुराना है. भक्तों ने हमें खास बातचीत के दौरान बताया कि वे इस मंदिर में काफी दूर से और काफी लंबे समय से दर्शन करने आ रहे हैं. इसके अलावा वे बताते हैं कि इस मंदिर की मान्यता है कि यहां कोई भी भक्त सच्ची श्रद्धा से अपनी अर्जी लगता है तो भगवान बालाजी उसकी इच्छा अवश्य पूरी करते हैं और उसे सभी दुख हर लेते हैं.
Tags: Bareilly news, Dharma Aastha, Local18, News18 uttar pradesh
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 12:50 IST