रमाकांत दुबे
भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आरबीआई में 2 हजार के गुलाबी नोट बदलने वाली गैंग के खुलासे के बाद हड़कंप मच गया है. आरबीआई की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अब आरबीआई के गेट नोट बदलने वाली महिलाओं की लाइन नहीं बल्कि गाड़ियों की लाइन लगी हुई थी. ये गाड़ियां बैंक अधिकारियों की बताई जा रही हैं, जो शायद इस पूरे मामले की जानकारी जुटाने यहां पहुंच हैं. गुरुवार सुबह भोपाल आरबीआई में सक्रिय 2 हजार के नोट बदलने वाली गैंग का खुलासा हुआ था.
इसके बाद भी बस्तियों में रहने वाली महिलाओं तक इसकी जानकारी नहीं पहुंची थी. कुछ महिलाएं 2 हजार के गुलाबी नोट लिए आरबीआई नोट बदलवाने पहुंची थी. हालांकि लाइन ना होने और इनके नोट अभी ना बदले जाने की बात कहते हुए इन्हें वहां से लौटा दिया गया.
महिलाओं के पास थे 2 हजार के नोट
महिलाओं ने बताया कि उनके पास 2 हजार के नोट होने के बावजूद आज नहीं बदले गए और उन्हें लौटा दिया गया. महिलाओं ने हमें उनके पास मौजूद 2000 के नोट भी दिखाए. उन्होंने यह भी बताया कि ये नोट उन्हें कहां से मिलते हैं, बैंक से मिलने वाले नोट और सिक्कों का क्या होता है. महिलाओं ने बताया कि सिक्कों से भरी थैलियां उनसे कलेक्ट करके बाहर भेजी जाती हैं.
जानें क्या है पूरा मामला
मध्य प्रदेश के भोपाल में आज भी 2 हजार रुपये के नोट बदले जा रहे हैं. जबकि, केंद्र सरकार साल 2023 में ही इन नोटों को चलन से बाहर कर चुकी है. भोपाल में यह गोरखधंधा भारतीय रिजर्व बैंक के पीछे स्थित राजीव नगर बस्ती में हो रहा है. यहां दो हजार के नोट खत्म ही नहीं हो रहे. ये नोट बदलने के लिए इस बस्ती में बाकायदा संगठित गिरोह काम रहा है. लोग बड़ी संख्या में रोज लाइन में लगकर ये नोट बदलवाते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक संगठित गिरोह के सदस्य लोगों को रोज सुबह 7 से 9 बजे के बीच 2 हजार के दस नोट यानी 20 हजार रुपये देते थे. इसके बाद ये लोग अपना आधार कार्ड लेकर रिजर्व बैंक जाते थे. दस नोट बदलवाने की एवज में इन लोगों को 200 रुपये मिलते थे. इन 20 हजार रुपये के बदले आरबीआई से इन लोगों को 500 रुपये के नोट की शक्ल में 15 हजार रुपये मिलते थे. बाकी, 5 हजार रुपये 2-2 रुपये के सिक्कों के रूप में दिए जाते थे.
Tags: 2000 note, Bhopal latest news, Black money, Rbi policy
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 18:45 IST