Winter Wear Washing Tips: ऊनी कपड़े बहुत ही नाजुक रेशों से बने होते हैं. ऊनी कपड़ों को बार-बार धोने से कपड़े की बनावट खराब हो जाती है. अगर आप ऊनी कपड़ों को बार-बार साबुन या डिटर्जेंट से धोते हैं तो समय के साथ उनका रंग फीका पड़ जाता है. आप ऊनी कपड़ों को इस्तेमाल से पहले एक बार धो सकते हैं, अगर वे गंदे नहीं हैं तो हर 15-20 दिन में एक बार या अगर वे गंदे हैं तो हर हफ्ते धो सकते हैं. ऊनी कपड़े स्वाभाविक रूप से बहुत लंबे समय तक फ्रेश रहते हैं. ऊनी कपड़ों को पहनने के बाद उन्हें वैसे ही रख दें ताकि वे महकते रहें और ताजे दिखें. आइए जानते हैं कुछ टिप्स, जिससे आप अपने विंटर कपड़ों की केयर करें…
ऊनी कपड़ों को धोने के दौरान ना करें ये गलती
ऊनी कपड़ों को धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें. ऊनी कपड़े बुने हुए कपड़े होते हैं. ऊनी कपड़ों को गर्म पानी से धोने से रेशे टूट जाते हैं. कपड़े धोने से पहले हमेशा लेबल पर उससे संबंधी निर्देश देखें. ऊनी कपड़ों को कमरे के तापमान वाले पानी में धोएं. कपड़े को बनाए रखने के लिए धोने से पहले ऊनी कपड़ों को उल्टा करके पलट दें.
सही डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें. डिटर्जेंट में ऐसे केमिकल होते हैं जो ऊनी कपड़ों पर बहुत कठोर प्रभाव डालते हैं. डिटर्जेंट का इस्तेमाल करने से कपड़े का आकार खराब हो जाता है, रंग फीका पड़ जाता है और ऊनी कपड़ों की उम्र कम हो जाती है. ऊनी कपड़ों को अच्छी तरह से साफ करने के लिए खास तौर पर बनाए गए डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें. ऊनी कपड़ों की चमक और रंग बनाए रखने और उन्हें मुलायम और आरामदायक बनाए रखने के लिए उन्हें धोने के बाद फैब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल करें.
धोने के बाद ऊनी को निचोड़ना गलत हैं. ऊनी कपड़े नरम कपड़े होते हैं. अगर आप मोड़ते हैं या खिंच सकते हैं तो इसका आकार बदल सकता है. इसके अलावा, अगर आप कपड़े को निचोड़ते तो उसमें सिलवटें पड़ सकती हैं जिन्हें हटाना मुश्किल होगा. धोने के बाद अतिरिक्त पानी निकालने के लिए कपड़े को बस हल्का सा रोल करें.
ऊनी कपड़ों पर प्रेस करना गलत है- ज्यादा गर्मी ऊनी कपड़ों को नुकसान पहुंचाती है. ऊनी कपड़ों को तब प्रेस ना करें जब वो पूरी तरह से सूख चुके हों. ज्यादा गर्मी कपड़े की बनावट को नुकसान पहुंचा सकती है, रंग खराब कर सकती है और कपड़े की चमक कम कर सकती है.
धूप में सुखाना- सूरज की डायरेक्ट पराबैंगनी यानी अल्ट्रावायलेट किरणें कपड़े को नुकसान पहुंचा सकती हैं. इससे कपड़े का रंग खराब हो जाता है और वह फीके पड़ जाते हैं, जिससे कपड़ा रूखा और खुरदरा हो जाता है. सूरज की रोशनी ऊनी कपड़ों की चमक के साथ-साथ उनकी उम्र भी कम कर देती है.
Tags: Tips and Tricks, Winter season
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 18:43 IST