अयोध्या: अगर आप किसी बैंक में अपना अकाउंट ओपन करवाने जाते हैं तो बैंक का मैनेजर या फिर कर्मचारी आपको एक फॉर्म देता है. उस फॉर्म में अपना नाम, आधार कार्ड का नंबर और एक फोटो के साथ आपको एक नॉमिनी का नाम भी देना पड़ता है. अक्सर लोग अपने पिता, बेटे या पत्नी का नाम नॉमिनी के तौर पर डालते हैं. लेकिन मंदिर और मूर्तियों की नगरी अयोध्या में एक ऐसा अकाउंट ओपन हुआ जिसके नॉमिनी का नाम सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. दरअसल अयोध्या की सबसे पुरानी छावनी तपस्वी जी की छावनी के महंत जगतगुरु परमहंस आचार्य ने खाता खोला है और नॉमिनी का नाम भी दर्ज करवाया है.
दरअसल, तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस आचार्य आज आश्रम से सीधे यूनियन बैंक पहुंचे. जहां उन्होंने 5000 रुपए जमा कर एक अकाउंट खोला. खास बात यह है कि इस सेविंग अकाउंट में नॉमिनी सीएम योगी को बनाया गया है. जगद्गुरु परमहंस आचार्य के अनुसार हमने सीएम योगी अपने अकाउंट में नॉमिनी बनाया है. ताकि हमारे न रहने पर हमारे बैंक अकाउंट में जो भी पैसा रहे वह सीएम योगी देश हित में खर्च करें .
क्या है परमहंस आचार्य का उद्देश्य?
परमहंस आचार्य ने बताया कि खाते में नॉमिनी अक्सर अपने निजी और विश्वास पात्र व्यक्ति को बनाया जाता है. हम लोग साधु-संत हैं. हम लोग सदैव देश की उन्नति के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं. सीएम योगी को हमने अपने खाते में नॉमिनी बनाया है. यदि मेरे साथ कोई दुर्घटना हो जाती है या फिर हमारी मृत्यु हो जाती है तो बैंक में जो पैसा रहेगा वह योगी जी देश हित में खर्च करेंगे.
Tags: Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 18:48 IST