Last Updated:January 19, 2025, 21:31 IST
Jharkhand Board Exam 2025: झारखंड बोर्ड 12वीं फिजिक्स की तैयारी के लिए 2024 के प्रश्न पत्र का अध्ययन करें. बहुविकल्पीय, लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का अभ्यास करें.
झारखंड एकेडमी काउंसिल (JAC) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 की तारीखों की घोषणा कर दी है. विज्ञान वर्ग के छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं. खासकर भौतिक विज्ञान विषय में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए छात्र पिछले सालों के प्रश्न पत्रों का अध्ययन कर रहे हैं. 2024 के प्रश्न पत्र में पूछे गए प्रश्नों को कंठस्थ कर इस बार बेहतर तैयारी की जा सकती है.
प्रश्न पत्र का प्रारूप
भौतिक विज्ञान के प्रश्न पत्र को तीन खंडों में विभाजित किया गया है. पहला खंड- A, दूसरा खंड- B और खंड- C है.
खंड A (बहुविकल्पी प्रश्न)
प्रश्न संख्या 1 से 25 तक बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. इसमें छात्रों को उत्तर विकल्पों में से सही उत्तर का चयन करना होगा.
(अति लघु उत्तरीय प्रश्न)
अति लघु उत्तरीय प्रश्न में संख्या 26 से 34 तक के होंगे. इन प्रश्नों को अधिकतम 50 शब्दों में हल करने होंगे.
26. विश्राम अवस्था में दो आवेशों के बीच कार्य करने वाले विद्युत् बल का नाम क्या है?
27. धारिता के S.I मात्रक को परिभाषित करें.
28. चुंबकीय क्षेत्र B की उपस्थिति में V से गतिमान आवेशित कण q पर लगने वाले बल के लिए संबंध लिखिए.
29. एक AC स्रोत से बहने वाली तत्कालिक धारा I = 5sin 314 t है. विद्युत् धारा का rms मान क्या होगा.
30. ठोसों की क्रिस्टल संरचना की जांच के लिए कौन सी विधुत चुंबकीय तरंगों का उपयोग किया जाता है.
31. यंग के द्विझिरी प्रयोग में किस प्रकार के स्रोत का प्रयोग किया जाता है.
32. आइंस्टाइन का प्रकाश विधुत समीकरण लिखे.
33. किसी नाभिक के द्रव्यमान क्षति से आप क्या समझते है ?
34. नैज अर्धचालक क्या है?
खंड B (लघु उत्तरीय प्रश्न)
लघु उत्तरीय प्रश्न संख्या 35 से 48 तक होंगे. इन प्रश्नों का उत्तर 150 से 250 शब्दों में लिखने होंगे.
35. एक समान वैद्युत क्षेत्र में रखे वैद्युत द्विध्रुव द्वारा अनुभूत बल आधुर्ण के लिए व्यंजक व्युत्पत्र कीजिए.
36. किसी चालक ने आवेश वाहकों के ‘अपवाह वेग’ शब्द को परिभाषित करें. और उसमें प्रवाहित धारा के साथ इसका संबंध लिखे.
37. बायो- सावर्ट का नियम बताए.
38. दो लंबी समाक्ष परिणालिकाओं के अन्य अन्योंन प्रेरण गुणांक व्यंजक व्युत्पत्र कीजिए.
39. कालांक (फ्रेजर) चित्र का प्रयोग हुए L-C-R श्रेणी प्रत्यावर्ती धारा परिपथ की परिवाधा के लिए व्यंजक व्युत्पत्र कीजिए.
40. बोर के सिद्धांत का प्रयोग करते हुए हाइड्रोजन के एक कक्षीय इलेक्ट्रॉन की ऊर्जा के लिए व्यंजक व्युत्पत्र कीजिए.
41. एक अर्ध तरंग दष्टिकारी के रूप में p-n संधी डायोड की कार्य प्रणाली, परिपथ आरके की सहायता से समझाइए.
42. ऊर्जा बैंड आरेखो के आधार पर चालकों, अर्धचालकों तथा विद्युतरोधकों के बीच विशिष्ठ विभेद लक्षणों को लिखिए.
खंड- C (दीर्घ उत्तरीय प्रश्न)
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न संख्या 43 से 48 तक होंगे. इन प्रश्नों का उत्तर अधिकतम 250 शब्दों में देना अनिवार्य है.
43. इलेक्ट्रॉस्टैटिक्स में गॉस के नियम बताए. इस नियम का प्रयोग करते हुए एक समान रूप से आवेशित अनंत समतल शीट के कारण विद्युत क्षेत्र के लिए एक व्यंजक व्युत्पन्न कीजिए.
44. विद्युत अंतर्जाल के लिए कीर्खहाफ के नियमों का उल्लेख कीजिए, तथा इनके अनुप्रयोगों से हिट स्टोन सेतु की संतुलित अवस्था के लिए व्यंजक प्राप्त कीजिए.
45. चल कुंडली गैलवेनोमीटर के सिद्धांत निर्माण और कार्यप्रणाली का वर्णन करें. इसकी संवेदनशीलता कैसे बढ़ाई जा सकती है.
46. किरण आरेख की सहायता से एक संयुक्त सूक्ष्मदर्शी की संरचना तथा कार्यप्रणाली का वर्णन करें. जब अंतिम प्रतिबिंब स्पष्ट दृष्टि की दूरी (D = 25 सेमी) पर बनती है. आवर्धन क्षमता के लिए व्यंजक व्युत्पत्र कीजिए.
47. व्यंग के व्यतिकरण के लिए यंग के द्वि छिद्र प्रयोग का सिद्धांत समझाए. तथा व्यतिकरण फ्रिजो की चौड़ाई के लिए सूत्र प्राप्त कीजिए.
48. तरंगाग्र एवं द्वितीयक तरंगिकाओं को परिभाषित करें. प्रकाश तरंग सिद्धांत के आधार पर प्रकाश के अपवर्तन के नियमों को स्थापित करें.
Location :
Godda,Jharkhand
First Published :
January 19, 2025, 21:31 IST