Jharkhand Exit Polls 2024: झारखंड के 81 विधानसभा सीटों पर मतदान खत्म हो चुका है. इन 81 सीटों पर दो चरणों में वोटिंग हुई. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को हुआ. दोनों ही चरणों में शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग संपन्न हुई है. वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल भी अलग-अलग एजेंसियों द्वारा जारी किया गया है. इस बार के एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनती हुई नजर आ रही है. लेकिन पिछले बार के एग्जिट पोल कितने सही थे, इसके बारे में जान लेते हैं.
2024 के कई एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनती हुई नजर आ रही है. टाइम्स नाऊ जेवीसी, आईएनएस मैट्रिज, पोल ऑफ पोल्स में एनडीए को बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा है. हालांकि एक्सिस माय इंडिया का सर्वे सबसे अलग है. एक्सिम माय इंडिया ने एनडीए को केवल 25 सीट दी गई है, जबकि इंडिया गठबंधन को 53 सीट दिया है.
2019 के विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल जो जारी किया था, उसमें दावा किया गया था कि झारखंड मुक्ति मोर्टा, कांग्रेस और राजद की संयुक्त सरकार बन सकती है, जो सही साबित हुआ. 2019 के विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल को लेकर इंडिया टुड़े और एक्सिस माइ इंडिया ने भाजपा को 22 से 32 सीट, जेएमएम, कांग्रेस और राजद गठबंधन को 38 से 50 सीट मिलने का दावा किया था. वहीं जेवीएम को 2-4, आजसू को 3-5 और अन्य को 4 से 7 सीट मिलने की बात कही गई थी. आईएनएस-सी वोटर और एबीपी के सर्वे में भी भाजपा को झटका लगा था. इसमें त्रिशंकु विधानसभा का दावा किया गया था. सर्वे के अनुसार बीजेपी को 28 से 36 सीटों का दावा किया गया था. जेएमएम-कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन को 31-39 सीटें मिलने का अनुमान था.
Tags: Jharkhand predetermination 2024
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 19:26 IST