ट्रंप की रैलियों में साये की तरह रहती थीं लेविट,बनीं सबसे युवा प्रेस सेक्रेटरी

6 days ago 2

White House’s Press Secretary Karoline Leavitt: कैरोलिन लेविट को जल्द ही व्हाइट हाउस के मीडिया ब्रीफिंग रूम में पोडियम के पीछे खड़े हुए देखा जाएगा. डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल में यही वो जगह थी जहां उनके प्रशासनिक अधिकारियों और प्रेस के सदस्यों के बीच कई गर्मागर्म दृश्य देखने को मिलते थे. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कैरोलिन लेविट को व्हाइट हाउस का प्रेस सचिव नियुक्त किया. कैरोलिन लेविट ने 2024 राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के अभियान में प्रवक्ता की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. 

ट्रंप ने उनकी नियुक्ति की घोषणा करते हुए एक बयान में कहा, “लेविट स्मार्ट, सख्त हैं और एक अत्यधिक प्रभावी कम्युनिकेटर साबित हुई हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि वह अपना काम शानदार तरीके से अंजाम देंगी और अमेरिकी लोगों तक अपना संदेश पहुंचाने में मदद करेंगी क्योंकि हम, अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे.” इस नियुक्ति के साथ कैबिनेट घोषणाओं का एक व्यस्त सप्ताह समाप्त हो गया. इस हफ्ते राष्ट्रीय खुफिया निदेशक, रक्षा सचिव और स्वास्थ्य और मानव सेवा के निदेशक के पदों पर नियुक्तियां की गईं. प्रेस सचिव की नियुक्ति के लिए डोनाल्ड ट्रंप को सीनेट की मंजूरी की जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश क्यों बन रहा मुस्लिम देश, क्यों नहीं रहना चाहता सेक्युलर, क्या होगा वहां हिंदुओं का हाल

क्या होती है प्रेस सचिव की भूमिका
परंपरागत रूप से, व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव की भूमिका में दैनिक ब्रीफिंग करना और प्रशासन के सार्वजनिक चेहरे के रूप में कार्य करना शामिल है. हालांकि, 2017 से 2021 तक ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान, उन्होंने रैलियों, सोशल मीडिया और स्व-संचालित प्रेस बातचीत के माध्यम से अपने स्वयं के प्रवक्ता के रूप में कार्य करते हुए, अक्सर इन मानदंडों को दरकिनार कर दिया.

पहले कार्यकाल में होता था नियमित टकराव
ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान चार अलग-अलग प्रेस सचिव थे, जिनका दृष्टिकोण प्रेस के साथ नियमित टकराव से लेकर ब्रीफिंग से पूरी तरह बचने तक था. ट्रंप के पिछले कार्यकाल के दौरान, सीन स्पाइसर और सारा हकाबी सैंडर्स जैसे प्रेस सचिव अक्सर पत्रकारों के साथ झगड़ते थे, जबकि स्टेफनी ग्रिशम ने कभी ब्रीफिंग नहीं की, और कायले मैकनेनी ने खासकर महामारी के दौरान सीधे मीडिया का सामना किया. विशेषज्ञों का मानना ​​है कि लेविट को पत्रकारिता की विश्वसनीयता बनाए रखते हुए जनता के साथ सीधे संवाद को संतुलित करने की चुनौती का सामना करना पड़ेगा क्योंकि वह ट्रंप प्रशासन का प्रतिनिधित्व करती हैं.

ये भी पढ़ें- ग्रीन और ब्राउन कलर की क्यों होती हैं बीयर की बोतलें, क्या जानते हैं इसके पीछे की वजह

27 साल की कैरोलिन लेविट सबसे कम उम्र की व्हाइट हाउस प्रेस सचिव हैं. उन्होंने रॉन ज़िग्लर द्वारा बनाए गए पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है, जो 29 साल के थे जब राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने उन्हें 1969 में नियुक्त किया था. वह राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान सहायक प्रेस सचिव थीं. दूसरे कार्यकाल के दौरान उनकी प्रेस सचिव के रूप में नियुक्ति मानो एक पूर्ण चक्र पूरा करती है. कैरोलिन लेविट न्यू हैम्पशायर की मूल निवासी है. उनकी पढ़ाई अपने गृह राज्य में एक कैथोलिक विश्वविद्यालय और सेंट एंसलम कॉलेज में हुई. उन्होंने राजनीति विज्ञान और कम्युनिकेशन में पढ़ाई की.

कब तय किया करियर के बारे में
ट्रंप और 2016 के राष्ट्रपति पद के नामांकन के लिए अन्य दावेदारों द्वारा फॉक्स न्यूज द्वारा प्रसारित प्राथमिक बहस के लिए मैनचेस्टर, न्यू हैम्पशायर में कैरोलिन लेविट के विश्वविद्यालय परिसर का दौरा करने के बाद लेविट ने रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य के रूप में काम करना शुरू किया. उन्होंने नेटवर्क के ‘द अनटोल्ड स्टोरी’ पॉडकास्ट में कहा, “कैंपस में मुझे फॉक्स न्यूज के लिए सहायक के रूप में नियुक्त किया गया. मैं बस मंच के पीछे इधर-उधर भाग रही थी और तभी मैंने फैसला किया कि मैं अपने करियर के साथ क्या करना चाहती हूं.”

ये भी पढ़ें- Analysis: 5 साल पहले महाराष्ट्र में किसे मिली थीं सबसे ज्यादा सीटें, फिर कैसे बदले राजनीतिक समीकरण

ट्रंप के पक्ष में लिखा था लेख
2020 में, कैरोलिन लेविट ने पोलिटिको को बताया कि इन अनुभवों ने उन्हें प्रेस की दुनिया में पहली झलक दी और प्रेस रिलेशन में करियर बनाने के उनके निर्णय को प्रेरित किया. उसके बाद, उन्होंने सेंट एंसलम कॉलेज के छात्र समाचार पत्र के लिए एक कॉलम लिखा, जिसका शीर्षक था, ‘क्यों डोनाल्ड ट्रंप जीतते रहते हैं.’ उन्होंने पहचान की राजनीति की आलोचना की, जिसकी उनके कई सहपाठियों ने वकालत की थी. उन्होंने पॉडकास्ट में कहा, “मुझे विश्वास नहीं था… कि आपकी त्वचा का रंग या आपका जेंडर आपको इस देश में रोक सकता है. मैं नहीं मानती कि यह सच है. यह मेरी रूढ़िवादी मान्यताओं की नींव है.” 

धूमकेतु की तरह चमकीं
कैरोलिन लेविट ने 2019 में ग्रेजुएशन करने के तुरंत बाद व्हाइट हाउस के लिए काम करना शुरू किया. पहले राष्ट्रपति ट्रंप की एक राइटर के रूप में और बाद में एक सहायक प्रेस सचिव के रूप में. कैरोलिन लेविट ने प्रेस सचिव कायले मैकनेनी को दबाव वाली ब्रीफिंग के लिए तैयार करने में मदद की और पक्षपाती मुख्यधारा मीडिया के खिलाफ लड़ाई लड़ी. 2020 में ट्रंप की चुनावी हार के बाद व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद, उन्होंने 2022 के मध्यावधि चुनावों के दौरान न्यू हैम्पशायर का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतिनिधि सभा में सीट पाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहीं. उन्होंने कांग्रेसवुमन एलिस स्टेफनिक के लिए संचार निदेशक के रूप में भी काम किया, जिन्हें ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र के राजदूत के रूप में नॉमिनेट किया है.

ये भी पढ़ें- टोंक थप्पड़ कांड Explainer: नरेश मीणा को भी नहीं पता होगा SDM को चाटा मारने का क्या होगा अंजाम

ट्रंप के ‘अमेरिका फर्स्ट’ में दृढ़ विश्वास
लेविट 2024 में ट्रंप के लिए होने वाली रैलियों और कई अदालती प्रस्तुतियों में उनके अभियान प्रवक्ता के रूप में नियमित उपस्थिति रही हैं. वह एक बच्चे की मां हैं. उन्होंने जुलाई अभियान के दौरान अपने बेटे को जन्म देने के लिए केवल नौ दिन की छुट्टी ली थी. वह मुख्य मीडिया में ट्रंप के प्रति तिरस्कार को लेकर सहानुभूति रखती हैं. लेविट ट्रंप के अमेरिका फर्स्ट अप्रवासी विरोधी एजेंडे की कट्टर समर्थक हैं. कैरोलिन लेविट ने शुक्रवार को ऑनलाइन पोस्ट किए गए फॉक्स न्यूज पॉडकास्ट को बताया, “उन्होंने अभियान के दौरान उनका ज्यादातर समय ‘बहुत सारे फर्जी समाचार पत्रकारों’ से जूझते हुए गुजरा था. मुझे उन्हें ऐसा कहने से नफरत है, लेकिन यह सच है.” उन्होंने कहा, “ऐसे बहुत से पत्रकार हैं जिनकी अब पत्रकारिता में कोई दिलचस्पी नहीं है और हम हर दिन उनसे निपटते हैं.”

Tags: Donald Trump, Donald Trump supporters, President Donald Trump, US President, US Presidential Election 2024, White house

FIRST PUBLISHED :

November 16, 2024, 13:19 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article