नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप अभी अपनी टीम बनाने में जुटे हैं. कुर्सी संभालने से पहले ही वह अपनी टीम तैयार कर रख लेना चाहते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने एक ऐसे शख्स को मंत्री बनाया है, जो भारत के दुश्मन का बही-खाता देख चुका है. जी हां, डोनाल्ड ट्रम्प ने स्कॉट बेसेन्ट को अपना अगला वित्त मंत्री चुना है. राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को ऐलान किया कि वो जॉर्ज सोरोस के पूर्व मनी मैनेजर स्कॉट बेसेंट को अपना अगला ट्रेजरी सेक्रेटरी नियुक्त करेंगे. स्कॉट बेसेंट घाटे को कम करने के पक्षधर रहे हैं. उनका भारत के दुश्मन जॉर्ज सोरोस से करीबी रही है. तो चलिए जानते हैं स्कॉट बेसेंट कौन हैं और भारत के दुश्मन जॉर्ज सोरोस से उनका क्या कनेक्शन है.
कौन हैं स्कॉट बेसेंट
दरअसल, 62 वर्षीय स्कॉट बेसेंट हेज फंड की स्क्वायर कैपिटल मैनेजमेंट के फाउंडर हैं. 1991 से वो जॉर्ज सोरोस फंड मैनेजमेंट के लिए काम कर चुके हैं. अगर सीनेट ने मुहर लगा दी तो वो अमेरिका के पहले समलैंगिक ट्रेजरी सेक्रेटरी यानी वित्त मंत्री होंगे. सूत्रों का कहना है कि चुनाव से पहले वह ट्रंप के कैंपेन से इसलिए जुड़े क्योंकि वो अमेरिका पर चढ़ते कर्ज को लेकर चिंतित हैं. स्कॉट बेसेंट का मानना है कि सरकारी कार्यक्रमों और दूसरे खर्चों में कटौती जरूरी है.
पहले डेमोक्रेटिक अब बने रिप्लिकन
डोनाल्ड ट्रंप ने अगले वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट घाटे को कम करने और नियमन में ढील देने के पक्षधर रहे हैं. वे पहले डेमोक्रेटिक पार्टी को दान देते थे. 62 साल के बेसेंट अमेरिका के सबसे बड़े आर्थिक अधिकारी होंगे. उन पर दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को संभालने की जिम्मेदारी होगी. साउथ कैरोलिना के अरबपति स्कॉट बेसेंट पहले डेमोक्रेटिक पार्टी के समर्थक थे. बाद में वे ट्रंप के कट्टर समर्थक बन गए और रिपब्लिकन नेता और उनके करीबियों का भरोसा जीतने में कामयाब रहे. वे डोनाल्ड ट्रंप के लिए चंदा जुटाने वालों में भी रहे हैं.
भारत के दुश्मन से क्या कनेक्शन
स्कॉट बेसेंट डोनाल्ड ट्रंप के 2017 के टैक्स कट्स एंड जॉब्स एक्ट के प्रावधानों को आगे बढ़ाने का समर्थन करते हैं. इस कदम से अमेरिकी खजाने पर एक दशक में 6 ट्रिलियन डॉलर से 10 ट्रिलियन डॉलर तक का खर्च आने का अनुमान है. स्कॉट बेसेंट ने अपना करियर फाइनेंस में बिताया. उन्होंने लंबे वक्त तक जॉर्ज सोरोस के लिए काम किया. वह जॉर्ज सोरोस के मनी मैनेजर थे. जॉर्ज सोरोस वही हैं, जो भारत और पीएम मोदी के खिलाफ जहर उगलते रहे हैं. वह पीएम मोदी से लेकर गौतम अडानी तक पर निशाना साध चुके हैं. वह पीएम मोदी की नीतियों के कट्टर आलोचक रहे हैं. वह मोदी की आलोचना में कई बार भारत के खिलाफ जहर उगल चुके हैं. सोरोस वही हैं, जिन्होंने कश्मीर से आर्टिकल 370 और सीएएम का विरोध किया था. सोरोस पर कई बड़े आरोप रहे हैं. सबसे बड़ा आरोप तो यह है कि उन्होंने बैंक ऑफ इंग्लैंड को तबाह करके अपनी जेब भरी थी.
Tags: Donald Trump, US News, World news
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 14:19 IST