/
/
/
ड्यूटी छोड़ करवा रहे थे फोटोशूट, पूरे पुलिस ग्रुप पर हो गया एक्शन, पवित्रता पर उठने लगे सवाल
तिरुवनंतपुरम: केरल पुलिस ने सबरीमाला मंदिर के पवित्र पथिनेट्टम पड़ी (पवित्र सीढ़ियां) के पास फोटोशूट करने के मामले में 23 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है. इन पुलिसकर्मियों को तुरंत ड्यूटी से हटा दिया गया है और उन्हें कन्नूर में गहन सदाचार प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है. इस अनुशासनात्मक कार्रवाई की रिपोर्ट गुरुवार को हाई कोर्ट में प्रस्तुत की जाएगी.
फोटोशूट से उठे विवाद पर हाई कोर्ट की नाराजगी
हाल ही में पुलिसकर्मियों द्वारा किए गए इस फोटोशूट ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया. एडीजीपी एस. श्रीजीत ने सन्निधानम के विशेष अधिकारी से इस मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी. इसके साथ ही केरल हाई कोर्ट ने पवित्र स्थान पर फोटोशूट में शामिल अधिकारियों की आलोचना की. कोर्ट ने सबरीमाला में पुलिसकर्मियों की सराहनीय सेवा की प्रशंसा की, लेकिन इस तरह के कृत्यों को अस्वीकार्य बताया.
वीडियो रिकॉर्डिंग पर भी उठे सवाल
देवस्वोम बेंच ने थिरुमुत्तम और सोपनम क्षेत्रों में मोबाइल फोन के जरिए वीडियो रिकॉर्डिंग की रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. पुलिसकर्मियों की पहली टीम द्वारा ड्यूटी खत्म करने के बाद ली गई तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर होते ही विवाद का कारण बन गई. धार्मिक स्थान पर अनुशासन तोड़ने को लेकर जनता के बीच नाराजगी भी देखने को मिली.
पवित्रता के उल्लंघन पर सख्त कदम
इस पूरे प्रकरण ने धार्मिक स्थल की पवित्रता और अनुशासन के उल्लंघन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. अनुशासन बनाए रखने के लिए अधिकारियों के खिलाफ इस तरह की सख्त कार्रवाई को एक संदेश के रूप में देखा जा रहा है. इससे पुलिसकर्मियों के आचरण और जिम्मेदारी पर भी सवाल उठे हैं.
हाई कोर्ट में पेश होगी कार्रवाई की रिपोर्ट
यह मामला अब हाई कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा, जहां अनुशासनात्मक कदम और धार्मिक स्थलों पर आचार संहिता बनाए रखने पर जोर दिया जाएगा. कोर्ट ने यह सुनिश्चित करने की बात कही कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
Tags: Kerala, Kerala Police, Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 16:41 IST