पटना. लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान बिहार की काराकाट सीट हॉट सीट के रूप में उभरी. निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह की एंट्री के बाद हर जगह काराकाट की चर्चा हो रही थी. हालांकि जब नतीजे आए तो सीपीआई एमएल के प्रत्याशी राजाराम सिंह की जीत हुई है. पवन सिंह दूसरे नंबर पर रहें जबकि एनडीए वाले उपेंद्र कुशवाहा तीसरे नंबर पर रहें. इसके बाद बीते दिनों पवन सिंह पहली बार इस क्षेत्र में पहुंचे थे. रोहतास में एक स्टेज प्रोग्राम में पवन सिंह ने कहा कि तुम्हारे जीत से ज्यादा चर्चे मेरे हार के हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस मंच से एक बड़ी घोषणा भी कर दी.
तुम्हारे जीत से ज्यादा चर्चे मेरे हार के हैं
रोहतास के एक तिलक समारोह में प्रस्तुति देने पहुंचे पवन सिंह ने पहली बार इस क्षेत्र की धरती पर खड़े होकर लोगों का शुक्रिया किया. उन्होंने कहा कि ‘जब कुछ महीनों पहले मैं यहां आया था तो आपलोगों ने जो प्यार दिया उसकी चर्चा पूरी दुनिया में है. मेरा एक फिल्म आ रहा है जिसका नाम ‘मोहरा’ है. इस फिल्म में मेरा एक डायलॉग है कि ‘तुम्हारी जीत से ज्यादा चर्चे मेरे हार के हैं’. उन्होंने आगे बताया कि ‘जो आपलोगों ने काम किया है उससे सब बम बम बा हो. कहीं कोई दिक्कत नहीं.’
कर दी इस बात की घोषणा
पवन सिंह ने इसी मंच से आगे कहा कि जब मैं चुनाव प्रचार में घूम रहा था तो मैंने आपलोगों से एक वादा किया था कि यहां एक फिल्म बनाऊंगा. आज मैं आपको बताना चाहता हूं कि हमलोग एक फिल्म बना रहे हैं जिसका नाम ‘शाहाबाद’ है. इस फिल्म में मेरा छोटा भाई रितेश पांडे भी है. पूर्व में इस क्षेत्र को शाहाबाद ही कहा जाता था. अब भले ही अलग अलग जिलों में बंट गया.
हार के बाद एक्स पर भी लिखा था
रिजल्ट आने के बाद पवन सिंह ने एक्स पर लिखा कि ‘हार तो क्षणिक है हौसला निरंतर रहना चाहिए. हम तो वो है वैसे लोगों में है जो विजय पर गर्व नहीं करते और हार पर खेद और शोक नहीं करते. खुशी और गर्व इस बात की है कि काराकाट की जनता ने मुझे अपना बेटा-भाई स्वीकार कर इतना प्यार दुलार और आशीर्वाद जो दिया उसके लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद.
Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 17:28 IST