Darbhanga
दरभंगा . मेडिकल कॉलेज दरभंगा में चल रहे चिकित्सा सेमिनार में देश भर के आए डॉक्टरों ने मौजूद जूनियर डॉक्टर्स और दरभंगा के डॉक्टरों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा के बारे में बताया. सेमीनार में आधुनिक चिकित्सा पद्धति की जानकारी दी जा रही है. यह तीनदिवसीय सेमिनार का आयोजन 15, 16 और 17 नवंबर को किया जाएगा. इस सेमीनार में हिस्सा लेने पूरे देश से डॉक्टरों की टीम दरभंगा आ रही है.
डॉक्टरों द्वारा वर्कशॉप का आयोजन
सेमीनार की जानकारी देते हुए दरभंगा डीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ के एन मिश्रा ने कहा कि यह आयोजन बहुत ही गौरव की बात है. इसमें शामिल होने के लिए देश भर से चिकित्सक दरभंगा पहुंच रहे हैं. सेमीनार में डाक्टरों को और यहां के छात्रों को नई तकनीक से उपचार की विधि की जानकारी दी जाएगी. किताबों में पढ़ाई जाने वाली प्रक्रियाओं का प्रैक्टिकल करके दिखाया जाएगा. डॉक्टरों की टीम यहां इंस्ट्रूमेंट लेकर आई है और यहां के लोगों को प्रैक्टिकल करना सिखाएंगे.सुपर स्पेशलिटी बिल्डिंग में उन डॉक्टरों के द्वारा वर्कशॉप किया जा रहा है जहां नई-नई चीज सिखाए जा रहे हैं.
बीमारियों में हो रही नई शोध पर भी चर्चा
जिस चीज को हम लोग पहले से नहीं जानते थे या फिर केवल किताबी नॉलेज था, हमलोग अब उसे प्रैक्टिकली करके देख रहे हैं. इसका महत्व बहुत ज्यादा हो जाता है. इस सेशन में नए-नए टॉपिक पर चर्चा होने से लोग अपनी जानकारी को दुरुस्त करेंगे और साथ में ही नई जानकारियों से खुद को अपडेट करेंगे. बीमारियों में हो रही नई शोध पर भी चर्चा की जाएगी.
नवीनतम उपचार की विधि
दरभंगा मेडिकल कॉलेज के विभागाध्यक्ष यू. सी. झा बताते हैं कि बाहरी राज्यों से लगभग 26 से 30 फैकल्टी आ रहे हैं और दो विदेशी फैकल्टी हैं जो ऑनलाइन जुड़ेंगे. सेमीनार में मेडिसिन के सभी विषय पर फोकस किया है. डायबिटीज, मेट्रोलॉजी, हृदय रोग, एंडोक्राइन, किडनी सभी क्षेत्रों से संबंधित स्पीकर बुलाए गए हैं. वहीं डीएमसीएच के अधीक्षक अलका झा ने बताया कि यह दरभंगा क्षेत्र के लिए सबसे अच्छी बात है कि यहां के डॉक्टर नवीनतम उपचार की विधि सीख रहे हैं. इस उपचार में आधुनिक तकनीक का सहारा लिया जाएगा.
Tags: Darbhanga news, Indian Medical Association, Local18, Medical Students
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 13:17 IST