ट्रेन पर चढ़ते यात्री
पटना. छठ पूजा के बाद अभी भी बिहार से बाहर दूसरे शहरों में अपने काम पर लोगों के लौटने का सिलसिला जारी है. इस वजह से ट्रेनों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है. प्लेटफॉर्म से लेकर कोच तक हर तरफ सिर्फ लोग ही लोग दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए पहले से भी कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. किसी खास रूट पर लोगों की भीड़ को नजर में रखते हुए नई स्पेशल ट्रेनों का भी ऐलान समय समय पर रेलवे की तरफ से किया जा रहा है.
इसी कड़ी में, पटना के दानापुर रेलवे स्टेशन और पुणे के बीच एक और स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया. यह स्पेशल ट्रेन दानापुर रेलवे स्टेशन से 26 नवंबर को खुलेगी और अलग-अलग जगहों पर रुकते हुए पुणे को जाएगी. इस ट्रेन में अभी भी बहुत सीटें खाली है. अगर आप चाहें तो इस रूट पर अपनी यात्रा को सुखद बनाने के लिए इस ट्रेन का प्रयोग कर सकते हैं. इस बात की जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी.
इस दिन होगा परिचालन
यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पुणे और दानापुर के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. इसके लिए गाड़ी संख्या-01481 और गाड़ी संख्या-01482 का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है.
यह स्पेशल ट्रेन पुणे से 24 नवंबर को और दानापुर से 26 नवंबर को परिचालित होगी. इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 08 और साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे.
यह रही टाईमिंग
पुणे से खुलने वाली गाड़ी संख्या 01481 पुणे-दानापुर स्पेशल 24 नवंबर को पुणे से 19.55 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 26 नवंबर को 01.00 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 02.10 बजे बक्सर और 03.23 बजे आरा रूकते हुए 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या-01482 दानापुर-पुणे स्पेशल 26 नवंबर को दानापुर से 06.30 बजे खुलकर 07.10 बजे आरा, 08.00 बजे बक्सर और 10.45 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 27 नवंबर को 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी
Tags: Bihar News, Indian railway, Local18, PATNA NEWS, Special Train
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 07:58 IST