रोहतास. रबी फसल के लिए जिले में बीज वितरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. कृषि विभाग ने इस बार दलहन और तिलहन की फसलों के लिए चना और मसूर के बीज पर 80% अनुदान देने का निर्णय लिया है. इसके अलावा, गेहूं के बीज पर 50% तक अनुदान मिलेगा. इस सीजन में करीब 1 लाख 78 हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि पर रबी फसलें लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें गेहूं के साथ चना, मसूर, राई, सरसों जैसी फसलें शामिल है.
कृषि विभाग ने किसानों के लिए बीज वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी लागू की गई है. किसान अब बिहार राज्य बीज निगम या डीबीटी पोर्टल पर जाकर अनुदानित दरों पर बीज प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं. कृषि विभाग का उद्देश्य किसानों को गुणवत्तायुक्त और प्रमाणित बीज उपलब्ध कराना है, जिससे उनकी फसल की उत्पादन क्षमता बढ़ सके.
प्रखंडों को कर दी गई है बीज की आपूर्ति
इस बार चने और मसूर के बीज पर 80% तक अनुदान दिया जा रहा है, जबकि गेहूं के बीज पर 50% अनुदान मिलेगा. कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस योजना से किसानों को कम लागत में गुणवत्तायुक्त बीज मिल सकेंगे. पहले दलहन और तिलहन की फसलों के बीज वितरित किए जाएंगे, उसके बाद गेहूं के बीज वितरित किए जाएंगे. कृषि विभाग ने बीज वितरण में पूरी पारदर्शिता बनाए रखने का निर्देश दिया है. जिला कृषि पदाधिकारी राम कुमार ने बताया कि सभी प्रखंडों में बीज की आपूर्ति की जा चुकी है और अब इसे वितरण के लिए बीज विक्रेताओं और प्रखंड कृषि अधिकारियों के माध्यम से किसानों तक पहुंचाया जाएगा.
इस योजना के तहत किसानों को मिलेगा अनुदान
जिला कृषि पदाधिकारी राम कुमार ने बताया कि सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत किसानों को अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत, 80% तक का अनुदान मिलेगा. वहीं, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत, चने के बीज पर 78.72 रुपये और मसूर के बीज पर 106.8 रुपये का अनुदान मिलेगा. इसके अलावा, मटर के बीज पर भी 91.6 रुपये का अनुदान दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि बीज वितरण में किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो और पारदर्शिता पूरी तरह से बनी रहे. इस योजना के तहत किसानों को जल्द ही बीज मिल सकेगा, जिससे उनकी फसल की उर्वरता बढ़ेगी और उत्पादन में वृद्धि होगी.
Tags: Agriculture, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 10:12 IST