Last Updated:January 23, 2025, 22:16 IST
New Haryanvi Song: इंटरनेट पर एक नया हरियाणवी गाना 'अनपढ़' छाया हुआ है, जिसमें तनु रावत और रॉकी शर्मा की जुगलबंदी दर्शकों को भा रही है. म्यूजिक वीडियो पर 6 दिनों में 22 लाख से ज्यादा व्यूज आ गए हैं. यूके हरियाण...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- तनु रावत और रॉकी शर्मा का 'अनपढ़' गाना वायरल हुआ.
- गाने को 6 दिनों में 22 लाख से ज्यादा व्यूज मिले.
- यूके हरियाणवी की आवाज और जीआर म्यूजिक का संगीत सराहा गया.
नई दिल्ली: तनु रावत और रॉकी शर्मा का ‘अनपढ़’ गाना रिलीज हो गया है. गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया है. गाने को रिलीज होने के कुछ ही घंटों बाद कई लाख लोगों ने देखा, जो इसकी पॉपुलैरिटी को दर्शाता है. इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. गाने को मोहित माजरेया ने लिखा है और यूके हरियाणवी ने गाया है. गाने को जीआर म्यूजिक ने संगीत दिया है. अमीत चौधरी इस गाने के डायरेक्टर हैं.
गाना ‘अनपढ़’ सच में एक धमाकेदार ट्रैक है! तनु रावत और रॉकी शर्मा की जुगलंबी कमाल की केमिस्ट्री और यूके हरियाणवी की आवाज ने इसे और भी खास बना दिया है. गाने के बोल मोहित माजरेया के शानदार लेखन को दर्शाते हैं, जो न सिर्फ मस्ती से भरपूर हैं, बल्कि एक बेहतरीन मैसेज भी देते हैं. जीआर म्यूजिक का संगीत इस गाने को पूरी तरह से जीवंत बनाता है और अमीत चौधरी का निर्देशन गाने को परफेक्ट विजुअल्स के साथ एक यादगार अनुभव बनाता है.
गाना न केवल संगीत प्रेमियों को, बल्कि हर उम्र के दर्शकों को अपनी धुन पर थिरकने पर मजबूर कर देता है. एक बार सुनने पर गाना दिल में बस जाता है और इसका हर पहलू आकर्षक लगता है! 6 पहले रिलीज हुए गाने पर 22 लाख से ज्यादा व्यूज आ गए हैं. लोग म्यूजिक वीडियो पर कमेंट करके सिंगर की तारीफ कर रहे हैं.
First Published :
January 23, 2025, 22:16 IST