Agency:पीटीआई
Last Updated:February 02, 2025, 21:40 IST
Delhi Weather Forecast: दिल्ली में मौसम एक बार फिर से करवट बदलने की तैयारी में है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ताजा पूर्वानुमान जारी किया है.
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में दिन के वक्त पारा 20 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहने के चलते हल्की गर्मी का अहसास होने लगा है. सूरज के ढलने के साथ ही तापमान में गिरावट आने से ठंड और कनकनी बढ़ जा रही है. ऐसे में अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है, ताकि स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर न पड़ सके. दिल्ली और आसपास के इलाकों के लोगों को कोहरे का भी सामना करना पड़ रहा है. खासकर देर रात और सुबह में घना कोहरा होने के चलते वाहनों की रफ्तार कम हो जा रही है. अब भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक बार फिर से दिल्ली के मौसम में बदलाव आने का पूर्वानुमान जारी किया है. दिल्ली में हल्की बारिश होने और आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का मौसम फिर से करवट बदलने को बेकरार है. इसका आभास भी होने लगा है. रविवार को आसमान में हल्के बादल छाए रहे और हवा भी सामान्य से तेज रफ्तार से चली. इससे लोगों को ठंड का अहसास हुआ. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में दिन का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया है. ऐसे में दिन के समय लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा था, लेकिन अब एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. हालांकि, न्यूनतम तापमान औसत से ज्यादा रहा, लेकिन ठंडी हवाओं से सर्दी का अहसास होता रहा.
सोमवार को बारिश की संभावना
रविवार को भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहे. 2 फरवरी 2025 को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा रहा. मौसम विज्ञानियों ने सोमवार 3 फरवरी 2025 के लिए भी मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार को दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही दिल्ली एनसीआर में घना कोहरा भी छाया रहेगा. न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस कम रह सकता है.
AQI की हालत भी खराब
दिल्ली में हवा की सेहत भी टाइट है. तमाम प्रयासों के बावजूद एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) की हालत में उल्लेखनीय सुधार नहीं देखा जा रहा है. रविवार को भी दिल्ली का AQI 327 तक पहुंच गया जो वेरी पूअर कैटेगरी में आता है. यह डाटा सेंट्रल पॉल्यूशन बोर्ड की ओर से जारी किया गया है. बता दें कि 0 से 50 तक के AQI को सांस लेने के लिए अच्छा माना जाता है. वहीं, 5 से 100 को संतोषजनक, 101 से 200 को मॉडरेट, 201 से 300 तक को पूअर, 301 से 400 तक को वेरी पूअर और 401 से 500 तक के AQI को सीवियर माना जाता है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 02, 2025, 21:40 IST