दिल्ली, पटना से लेकर श्रीनगर तक... देखिए कहां कैसे जले दशानन; राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी दशहरे के उत्सव में हुए शामिल

2 hours ago 1

नई दिल्‍ली :

देश भर में विजयादशमी (Vijayadashami) की धूम है. बुराई पर अच्‍छाई की जीत का त्‍योहार देश भर में मनाया जा रहा है. इस मौके पर देश के अलग-अलग इलाकों में रावण दहन किया जा रहा है. दशहरे (Dussehra 2024) के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) लाल किले के परेड ग्राउंड पर आयोजित रामलीला में पहुंचे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम को तिलक लगाकर उनकी वंदना की.  

Latest and Breaking News connected  NDTV

श्री धार्मिक लीला समिति के आयोजकों ने दशहरा कार्यक्रम में राष्ट्रपति को त्रिशूल और प्रधानमंत्री को गदा भेंट कर उनका औपचारिक स्वागत किया. 

Latest and Breaking News connected  NDTV

इस दौरान प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति दोनों ने सांकेतिक रूप से रावण दहन किया. दोनों ने ही धनुष बाण हाथ में लेकर और सांकेतिक रूप से बाण चलाकर बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाया.

Latest and Breaking News connected  NDTV

उनके बाण चलाने के बाद सबसे पहले मेघनाथ का पुतला जलने लगा. उसके बाद कुंभकर्ण के पुतले का दहन हुआ और फिर अंत में रावण के पुतले का दहन किया गया. रावण दहन के कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. 

दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में लाल किले के माधवदास पार्क में रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया#PMModi | #DroupadiMurmu | #Vijayadashami | #Dussehra pic.twitter.com/x5Az4sbXhj

— NDTV India (@ndtvindia) October 12, 2024

पटना और श्रीनगर में भी रावण दहन 

बिहार के पटना में भी रावण दहन किया गया. यहां के गांधी मैदान में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्‍यमंत्री सम्राट चौधरी रावण दहन के अवसर पर मौजूद रहे. इस मौके पर भारी भीड़ उमड़ी. 

Latest and Breaking News connected  NDTV

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्‍यमंत्री सम्राट चौधरी सहित अतिथियों ने सांकेतिक रूप से तीर चलाकर रावण दहन किया. 

#WATCH | Bihar CM Nitish Kumar and Dy CM Samrat Choudhary be #DussehraCelebration astatine Gandhi Maidan successful Patna pic.twitter.com/nqk833V4Wt

— ANI (@ANI) October 12, 2024

जम्‍मू-कश्‍मीर के श्रीनगर के एसके स्‍टेडियम में भी रावण दहन किया गया. रावण दहन के मौके पर काफी लोग मौजूद रहे. 

Latest and Breaking News connected  NDTV

इस मौके पर नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के प्रेसिडेंट फारूक अब्‍दुल्‍ला भी मौजूद रहे. यहां पर रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले फूंके गए. 
 

#WATCH | Jammu and Kashmir: 'Ravan Dahan' being performed astatine Srinagar's SK Stadium, arsenic portion of #DussehraCelebration pic.twitter.com/Pap6rtY2Z0

— ANI (@ANI) October 12, 2024

रांची में भी रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले फूंके 

झारखंड की राजधानी रांची में भी विजयादशमी धूमधाम से मनाई गई. मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में रावण दहन किया गया. रावण के साथ ही मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों को भी जलाया गया. 

#WATCH | Jharkhand: 'Ravan Dahan' being performed successful Ranchi arsenic portion of #DussehraCelebrations, successful the beingness of Jharkhand CM Hemant Soren pic.twitter.com/YH02qKkjtB

— ANI (@ANI) October 12, 2024

चंडीगढ़ और देहरादून में रावण दहन 

देश के अलग-अलग इलाकों में रावण दहन किया गया. चंडीगढ़ में भी रावण के साथ ही मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले फूंके गए.

#WATCH | Uttarakhand: Ravan Dahan being performed successful Dehradun, arsenic portion of #DussehraCelebration pic.twitter.com/FvJWZJ4Efj

— ANI (@ANI) October 12, 2024

वहीं उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी रावण दहन किया गया. यहां पर बड़ी संख्‍या में लोग रावण दहन देखने के लिए पहुंचे. 

#WATCH | Uttarakhand: Ravan Dahan being performed successful Dehradun, arsenic portion of #DussehraCelebration pic.twitter.com/FvJWZJ4Efj

— ANI (@ANI) October 12, 2024

राष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी विजयादशमी की शुभकामनाएं 

इससे पहले, राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्‍स पर पोस्‍ट अपने संदेश में कहा, "विजय दशमी के शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देती हूं. यह अन्याय पर न्याय की विजय का पर्व है. यह त्योहार सत्य और सदाचार के मूल्यों पर हमारे विश्वास का प्रतीक है. इस शुभ अवसर पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी हम न्याय का पक्ष लेंगे. मेरी मंगल कामना है कि यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख-समृद्धि का संचार करे तथा हमारा देश सदा विकास के पथ पर अग्रसर रहे."

विजय दशमी के शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देती हूं। यह अन्याय पर न्याय की विजय का पर्व है। यह त्यौहार सत्य और सदाचार के मूल्यों पर हमारे विश्वास का प्रतीक है। इस शुभ अवसर पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी हम न्याय का…

— President of India (@rashtrapatibhvn) October 12, 2024

वहीं पीएम मोदी ने एक्‍स पर अपने संदेश में कहा, "देशवासियों को विजयादशमी की असीम शुभकामनाएं. मां दुर्गा और प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से आप सभी को जीवन के हर क्षेत्र में विजय हासिल हो, यही कामना है."

देशवासियों को विजयादशमी की असीम शुभकामनाएं। मां दुर्गा और प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से आप सभी को जीवन के हर क्षेत्र में विजय हासिल हो, यही कामना है।

— Narendra Modi (@narendramodi) October 12, 2024

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article