दिल्लीः दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर कोहरा बढ़ेगा. पिछले तीन दिनों पर नजर डालें तो कोहरे में कमी देखी गई थी. धूप निकल रही थी, जिस वजह से एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी गिरावट देखी गई. जो एयर क्वालिटी इंडेक्स अभी तक दिल्ली एनसीआर में 500 के ऊपर चल रहा था वो एक बार फिर 450 के करीब पहुंच गया. हालांकि यह राहत दिल्ली वासियों को ज्यादा वक्त तक नहीं मिलने वाली है, क्योंकि दिल्ली मौसम केंद्र के मुताबिक 28 नवंबर तक एक बार फिर दिल्ली एनसीआर में सुबह के वक्त का कोहरा बढ़ेगा. शाम और रात के वक्त कोहरे की स्थिति और गंभीर होगी. जिसके साथ ही इस स्मॉग भी बढ़ेगा. ऐसे में आने वाला वक्त दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए थोड़ी मुश्किल बढ़ा सकता है.
दिल्ली मौसम केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अमित कुमार के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में अधिकतम तापमान अब तेजी से गिर रहा है. यही वजह है कि अधिकतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 11 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच चुका है. रात के तापमान में गिरावट भी लगातार हो रही है. ऐसे में कहा जा सकता है कि आने वाला वक्त अभी अपने साथ और सर्दी लेकर के आएगा. हालांकि मौसम केंद्र इसकी लगातार मॉनीटरिंग कर रहा है.
ऐसा रहेगा आज दिल्ली एनसीआर का तापमान
दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है. नोएडा में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. जबकि गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं गुड़गांव में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. दिल्ली में आज AQI 467 रहेगा. गाजियाबाद में 324. नोएडा में 315. गुड़गांव में 273 रहेगा.
Tags: Delhi news, Delhi weather, Delhi Weather Update, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 07:42 IST