Last Updated:January 20, 2025, 23:05 IST
Nainital News: नैनीताल के जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने कहा कि नैनीताल जिले में लगभग 1881 दिव्यांग मतदाता हैं, जिसमें से हल्द्वानी शहर में 1046 मतदाता हैं.
नैनीताल/हल्द्वानी. उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. प्रदेश में 23 फरवरी को वोटिंग होगी और 25 जनवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे. निर्वाचन आयोग समेत कई विभाग चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं. नैनीताल जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. जिले में निकाय चुनाव को लेकर समाज कल्याण विभाग भी आगे आया है. विभाग द्वारा चुनाव के दौरान हल्द्वानी शहर में दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाया जाएगा, जिसके लिए विभाग द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. जानकारी के मुताबिक, हल्द्वानी शहर में कुल 1046 दिव्यांग मतदाताओं को समाज कल्याण विभाग मतदान केंद्रों तक पहुंचाएगा. इसके लिए विभाग द्वारा हल्द्वानी शहर के अलग-अलग इलाकों में अधिकारियों की ड्यूटी तय कर दी गई है.
नैनीताल के जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने कहा कि नैनीताल जिले में लगभग 1881 दिव्यांग मतदाता हैं, जिसमें से हल्द्वानी शहर में 1046 मतदाता हैं. दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए अलग-अलग वाहनों की व्यवस्था विभाग द्वारा की गई है. इसके अलावा विभाग द्वारा सर्वे भी करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे जिले में दिव्यांग मतदाताओं को केंद्रों तक पहुंचाने के लिए कुल 8 वाहनों की व्यवस्था की जा रही है ताकि कोई भी दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रह पाए.
इन नंबरों पर कॉल कर मंगा सकते हैं वाहन
दिव्यांगों के मतदान के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए दीपांकर घिल्डियाल ने कहा कि ऐसे दिव्यांग मतदाता जो स्वयं मतदान केंद्रों तक नहीं पहुंच सकते, वे विभाग द्वारा जारी मोबाइल नंबर 8439391331 पर फोन करके वाहन मंगवा सकते हैं. वाहन के लिए दिव्यांग नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम में सहायक नोडल अधिकारी राहुल चंद्र आर्य के मोबाइल नंबर 8192055757, नैनीताल में रवि से उनके मोबाइल नंबर 7895333970, रामनगर में इंद्रजीत गौतम से उनके मोबाइल नंबर 9760838201 और कालाढूंगी में योगेश कुमार से उनके मोबाइल नंबर 7818012454 पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं.
Location :
Nainital,Uttarakhand
First Published :
January 20, 2025, 23:05 IST
दिव्यांगों को मतदान केंद्र पहुंचाएगा समाज कल्याण विभाग, जारी किए नंबर