Last Updated:January 19, 2025, 21:46 IST
karauli Viral VIdeo News: करौली के रोंसी गांव में 18 जनवरी को सगाई समारोह के दौरान दुल्हन को नापसंद करना स्टेशन मास्टर दुल्हे और उसके परिवार को मंहगा पड़ गया. गुस्साए लड़की के घरवालों और ग्रामीणों दुल्हे के भाई के सिर के बाल एवं मूंछे...और पढ़ें
दुल्हन को नापसंद करना एक दूल्हे को पड़ा भारी
करौली. राजस्थान के करौली जिले के नादौती क्षेत्र में एक सगाई समारोह में दुल्हन को नापसंद करने का मामला सामने आया है, जो विवाद का कारण बन गया. रोंसी गांव में 18 जनवरी को हुए इस घटनाक्रम में, दूल्हे और उसकी बहन द्वारा सगाई से इनकार करने के बाद लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हे के भाई को बंधक बना लिया. गुस्साए ग्रामीणों ने दूल्हे के भाई के सिर के बाल और मूंछें काट दी. इस दौरान किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. कल शाम की घटना के बाद से ही यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और यह घटना चर्चा भी विषय बन गई है.
दुल्हे के भाई का काट दिया बाल और मूंछे
रोंसी गांव की लड़की और करीरी गांव के लड़के की सगाई की तैयारियां जोरों पर थी. दोनों परिवारों ने बातचीत के बाद चाय-नाश्ता किया और गोद भराई की तैयारी शुरू की. लेकिन, इसी बीच दूल्हे और उसकी बहन ने दुल्हन को नापसंद करते हुए सगाई से इनकार कर दिया. इससे नाराज लड़की पक्ष और ग्रामीणों ने विरोध जताया और दूल्हे के भाई को बंधक बना लिया. लड़की के घरवाले सगाई रद्द करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उसके सिर के बाल और मूंछें काट दी. इसके बाद मौके पर मौजूद किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. देखते ही देखते यह वीडियो वारयल हो गया.
वीडियो वायरल होने के बाद जांच में जुटी पुलिस
वायरल वीडियो के बाद, नादौती थाना क्षेत्र की पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया. नादौती थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलने पर टीम घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन दूल्हे पक्ष के लोग पहले ही अपने गांव लौट गए थे. पुलिस ने दूल्हे पक्ष के गांव करीरी जाकर भी बयान दर्ज किया है.फिलहाल लड़का और लड़की दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. लेकिन, किसी पक्ष की ओर से अभी तक पुलिस को रिपोर्ट नहीं दी गई है. दुल्हे पक्ष के लोगों का कहना है कि वे पहले पंचायत और परिवार के साथ चर्चा करेंगे. पुलिस का का भी कहना है कि शिकायत मिलने पर ही उचित कार्रवाई की जाएगी.
सदमें है दुल्हे का परिवार
टोडाभीम के करीरी गांव के निवासी कमलेश मीणा जो दूल्हा थे, उन्होंने पूरी घटना के बाद एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. उन्होंने कहा है कि इस पूरी घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में आ गया है. इस पर समाज को एक्शन लेना चाहिए, ताकि ऐसी घटना किसी और के साथ नहीं घटे. कमलेश मीणा रेलवे में स्टेशन मास्टर के रूप के पद पर कार्यरत हैं.
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
January 19, 2025, 21:46 IST
दुल्हन को नापसंद करना एसएम को पड़ा मंहगा, दुल्हे के भाई के साथ हो गया ये खेला