महेंद्रगढ़ः हरियाणा में एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां दूल्हा नहीं बल्कि दुल्हन बग्गी पर सवार होकर निकल गई. आगे-आगे दुल्हन की सवारी चली, तो पीछे कई महिला बारातियों ने डांस किया. दरअसल, महेंद्रगढ़ जिले के नगर के मोहल्ला खड़खड़ी में सोमवार रात को बेटी की शादी में अनूठी पहल देखने को मिली. बेटी को घोड़ी बग्गी पर बैठाकर बनवारा निकालकर बेटा-बेटी एक समान होने का संदेश दिया गया. इस अवसर पर परिवार की महिलाओं ने मंगल गीत गाए और जमकर डांस भी किया. बताया जा रहा है कि शीला देवी चौहान और स्व. निहाल सिंह चौहान की पौत्री नेहा के शादी समारोह में बेटी नेहा का बनवारा घोड़ी बग्गी पर निकाला गया.
दुल्हन के ताऊ शिक्षक शिवचरण चौहान ने बताया कि घोड़ी बग्गी और ढोल बुलाकर परिवार के लोगों के साथ नाच गाकर बनवारा निकाला गया. नेहा की शादी 22 नवंबर को होगी. लेकिन इससे पहले निरंजन लाल निंजी और शकुंतला देवी ने बेटा-बेटी के बीच समानता का संदेश दिया. अपनी बेटी नेहा का घोड़ी बग्गी पर बनवारा निकालकर शादी को यादगार बनाया.
यह भी पढ़ेंः दुनिया से चला गया, उसके निशां रह गए, कहानी है शुभम की, जिसने जाते-जाते बचा ली 3 जिंदगी
परिवार की महिलाओं ने डीजे ढोल पर नाचते गाते हुए बनवारे में भाग लिया. आस-पास के लोगों ने बेटी की शादी में बग्गी पर बनवारा निकालने की पहल की सराहना की है. 22 नवंबर को दुल्हन बनने जा रही नेहा चौहान ने बताया कि उनके पारिवारिक माहौल में हमेशा से ही बेटा-बेटी को समान समझा है. रूढ़िवादी परंपराओं के इतर पहली बार किसी लड़की की शादी में बग्गी पर बनवारा निकाले जाने पर वह बहुत खुश हुईं.
कार्यक्रम में पहुंचे शिक्षाविद और प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय शर्मा और ट्रस्टी नरोत्तम सोनी ने कहा कि समय के साथ ही बदलते दौर में रूढ़ीवादी परंपराएं खत्म हो रही हैं. सामाजिक बदलाव के इस दौर में बेटियां देश और विदेश में अपना लोहा मनवा रही हैं. ऐसे आयोजनों से पूरे समाज की बेटियों का मनोबल बढ़ता है. बेटी का बग्गी पर बनवारा निकलते देखकर परिवार गर्व से मुस्करा रहा था.
Tags: Bizarre story, Positive News, Unique wedding
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 17:59 IST