Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 23, 2025, 21:46 IST
Deoria Latest News: यूपी के देवरिया में दो महिलाओं ने आपस में शादी कर ली है. दोनों ने अपने पतियों को छोड़कर आपस में शादी की. 6 साल पहले दोनों की दोस्ती हुई थी. आइए जानते हैं पूरा मामला.
देवरिया. यूपी के देवरिया जिले में एक समलैंगिक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. दो विवाहित युवतियां अपने पति से इस कदर नाराज हुई कि आपस में जिले के एक मंदिर में शादी कर ली. बताया जा रहा है कि गोरखपुर जनपद के बांसगांव की रहने वाली कविता नामक युवती के चार बच्चे हैं और उसका पति शराब पीकर अक्सर विवाद करता था, जिससे कविता नाराज हो गई और अपने मायके चली गई. तो वहीं दूसरी तरफ गूंजा नाम की महिला का पति उसे मारता-पीटता था, इसलिए वह अपने पति से नाराज हो गई.
कविता और गूंजा के दोस्ती इंस्टाग्राम की जरिए हुई. दोनों ने अपने सुख-दुख को एक दूसरे से शेयर किया और 6 साल तक दोनों की बातचीत चलती रहती थी. फिर दोनों में प्यार पनपा और एक दूसरे का दर्द जानकर शादी की नियत बना ली. देवरिया जिले के एक मंदिर में दोनों ने एक दूसरे को माला पहनकर विधिवत शादी की, और कविता गुंजा की पत्नी बन गई.
29 साल की महिला डॉक्टर, बंद कमरे में युवक से गई मिलने, घंटों रही अंदर, अब रोकर पहुंची थाने
शादी के बाद गूंजा ने कविता के मांग में सिंदूर भरा और हमेशा के लिए एक दूसरे की हो गई. हालांकि यह शादी अब जनपद में चर्चा का विषय बनी हुई है. गुंजा ने बताया कि अब वह कविता को अपने साथ रखेंगी और उसके बच्चों का पालन पोषण करेगी. वहीं कविता भी हंसी-खुशी के साथ गुंजा के साथ रहने के लिए चली गई. पूरे जनपद में समलैंगिक विवाह की जमकर चर्चा हो रही है.
कविता ने बताया कि हमारे 4 बच्चे हैं और मेरा पति रोज दारू पिकर हमे मारता-पीटता था. जिसके बाद हमें गुंजा मिली हम दोनों 6 साल से रिश्ते में थे फिर एक दिन हमने शादी का प्लान किया. अब गुंजा के साथ ही मैं और मेरे चारों बच्चे जिंदगीभर रहेंगे. वहीं गुंजा ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि मैंने भी अपना पति छोड़ दिया है वह सही नहीं था मुझ पर शक करता था और मारता पीटता था. अब मैं और कविता साथ रहेंगे.
Location :
Deoria,Deoria,Uttar Pradesh
First Published :
January 23, 2025, 21:46 IST
दो महिलाओं ने आपस में की शादी, एक के हैं 4 बच्चे, दोनों बोलीं- मेरे पति...