Last Updated:January 19, 2025, 21:48 IST
धनबाद में 8 मार्च 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत कैंप आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न विभागों के लंबित मामलों का त्वरित समाधान सुलह-समझौते के माध्यम से किया जाएगा. यह आयोजन नागरिकों को लंबित मामलों से राहत प्रदान करेगा और समय तथा धन की बचत सुनिश्चित...और पढ़ें
धनबाद: झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत धनबाद जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत कैंप का आयोजन 8 मार्च 2025 (शनिवार) को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक किया जाएगा. इस कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न विभागों के लंबित मामलों का सुलह-समझौते के माध्यम से त्वरित समाधान करना है.
राष्ट्रीय लोक अदालत में फौजदारी, दीवानी, राजस्व वाद, वाहन दुर्घटना दावा, वैवाहिक विवाद, चेक बाउंस वाद, न्यूनतम मजदूरी वाद, बैंक ऋण वसूली, माप-तौल वाद, बीएसएनएल, भूमि अधिग्रहण, उत्पाद, रेलवे वाद जैसे सुलहनीय मामलों का निपटारा किया जाएगा. यह प्रक्रिया पक्षकारों को न्यायालय में लंबित मामलों से राहत दिलाने और न्यायिक प्रक्रिया को तेज करने में सहायक होगी.
इस अदालत से सभी को मिलेगा लाभ
राष्ट्रीय लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य पक्षकारों को सुलह और समझौते के माध्यम से विवाद निपटाने का अवसर प्रदान करना है. यह प्रणाली न केवल मामलों को त्वरित और निष्पक्ष तरीके से हल करती है, बल्कि समय और धन की बचत भी सुनिश्चित करती है. न्यायालयों में लंबी चलने वाली प्रक्रियाओं के स्थान पर यह पहल नागरिकों को आसान समाधान उपलब्ध कराती है.
ऐसे करें आवेदन
इस लोक अदालत में जो पक्षकार अपने मामले को प्रस्तुत करना चाहते हैं. वे 7 मार्च 2025 तक संबंधित न्यायालय में आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए न्यायालय परिसर स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय से जानकारी और सहायता प्राप्त की जा सकती है.
स्थानीय नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण
धनबाद जिले के नागरिकों के लिए यह आयोजन एक महत्वपूर्ण अवसर है. जो लोग सालों से अपने मामलों में न्यायालय की लंबी प्रक्रिया का सामना कर रहे हैं. वे इस कार्यक्रम के माध्यम से राहत पा सकते हैं. यह पहल न केवल व्यक्तिगत विवादों के समाधान में सहायक होगी, बल्कि समाज में न्यायिक प्रक्रिया की सुलभता को भी बढ़ावा देगी.
प्राधिकरण की अपील
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धनबाद ने सभी पक्षकारों से राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की है. यह आयोजन न केवल न्यायिक प्रक्रिया को सरल बनाएगा बल्कि समाज में न्याय के प्रति विश्वास को भी मजबूत करेगा.
Location :
Dhanbad,Jharkhand
First Published :
January 19, 2025, 21:48 IST