जांजगीर-चांपा. राज्य के साथ जांजगीर चांपा जिले में 14 नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत हो रही है. जिले के 129 धान खरीदी केन्द्र में 1 लाख 26 हजार 911 किसानों से धान खरीदा जाएगा, वही इस साल सभी उपार्जन केंद्रों में इलेक्ट्रानिक तौल मशीन से ही खरीदी की जाएगी. साथ ही किसानों के सुविधा के लिए धान बेचने के लिए मोबाइल एप “टोकन तुहर द्वारा” के माध्यम से टोकन जारी किया जाएगा. 14 नवंबर से ही राज्य भर में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत हो गई जो 31 जनवरी 2025 तक चलेगी.
धान खरीदी के लिए टोकन अनिवार्य
इस संबंध में जांजगीर के जिला नोडल अधिकारी अमित साहू ने बताया कि राज्य शासन द्वारा किसानों को धान खरीदी के लिए टोकन से खरीदी अनिवार्य किया है. इसके लिए पहले किसानों को खरीदी केन्द्रों में लाईन लगानी पड़ती थी, घण्टों इंतजार करना पड़ता था. किसानों को राहत देने के लिए “टोकन तुहर द्वार” एप बनाया गया है. इसमें किसान अब खुद मोबाईल के माध्यम से टोकन ले सकते हैं. इसमें बड़े किसान को तीन ओर छोटे किसान दो टोकन कटवा सकते है.
घर बैठे एप से बना सकेगें टोकन
समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए किसानों को मोबाइल में “टोकन तुहर हाथ” एप डाउनलोड करना होगा जिसके बाद नए किसानों को समर्थन मूल्य पर धान बेचने से पहले “टोकन तुहर हाथ” एप में सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. एप में रजिस्ट्रेशन के समय एप में समिति से जारी किसान पंजीयन क्रमांक, मोबाइल नंबर व किसान को अपनी जमीन संबंधित जानकारी देनी होगी. मोबाइल नंबर डालने पर ओटीपी के जरिए पंजीयन करना होगा. पंजीयन (रजिस्ट्रेशन) हो जाने के बाद घर बैठे या किसी भी स्थान से टोकन कटवाने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे.
टोकन कटवाने के नियम
1. एक किसान का अधिकतम 3 टोकन बनाने की अनुमति है जिसमें निरस्त किए गए टोकन भी शामिल होंगे.
2. किसान को जारी तीनों टोकनों का योग किसान से धान खरीदी योग्य मात्रा के बराबर या कम होना चाहिए.
3. टोकन में धान की मात्रा 0.40 क्वि. प्रति बोरा के अनुपात में रहेगा.
4. नया टोकन बनाने के लिए रविवार से शुक्रवार तक सुबह 09:30 से शाम 05:30 की समय सीमा निर्धारित है.
5. टोकन में धान तौल के लिए दिनांक में शनिवार, रविवार एवं शासकीय अवकाश के दिनांकों के चयन की अनुमति नही है.
6. बैंक खाता सत्यापित नहीं हुए किसानों का टोकन जारी करने की अनुमति नहीं है.
7. किसान का एक ही दिनांक का 2 टोकन जारी करने की अनुमति नहीं है.
Tags: Agriculture department, Chhattisgarh news, Local18, Paddy crop
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 18:03 IST