हरवीर शर्मा.
धौलपुर. धौलपुर जिले के बाड़ी शहर में जंगली जरख के खौफ के बाद अब कांसोटी खेड़ा रोड पर खेतों में एक जंगली जानवर के दिखने से किसानों में भय का माहौल देखा जा रहा है. किसानों ने इस जंगली जानवर को खेतों में घूमते हुए देखा है. वे उसे टाइगर या पैंथर बता रहे हैं. इससे किसानों समेत आसपास के लोगों की रातों की नींद उड़ गई है. पूरे मामले को लेकर किसानों का कहना है पिछले 10 दिनों से रात के समय यह जंगली जानवर खेतों में देखा जा रहा है. गुरुवार को सुबह चार से पांच बजे के बीच उसने खेतों के पास घूम रहे गाय के बछड़े का शिकार भी किया है. ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर मिले पैग मार्क के आधार पर वन विभाग इसकी जांच में जुटा है.
कांसौटी खेड़ा रोड निवासी युवा किसान सोहेल ने बताया कि वह खेतों पर रखवाली करने के लिए अपने ताऊजी के साथ जाता है. गुरुवार देर रात को उसने खेतों से गुजरते हुए जंगली जानवर को देखा. उसके शरीर पर ब्लैक स्पॉट है. उसकी पूंछ काफी लंबी है. वह टाइगर या पैंथर हो सकता है. सोहेल के पास के खेत के किसान सुरजीत ने बताया कि अक्सर यह जानवर खेतों में रात के समय देखा जा रहा है. पिछले 10 दिन से इसका मूवमेंट इस एरिया में बना हुआ है.
दिन में खेतों से चारा लाने में भी घबरा रहे हैं
किसान उससे किसान भयभीत हैं. वे रात में फसल की रखवाली के लिए अपने खेतों में नहीं जा पा रहे हैं. यहां तक की दिन में भी अपने पशुओं के लिए खेतों से चारा लाने से भी घबरा रहे हैं. डरे हुए किसानों की ओर से वन विभाग को सूचना दी गई है. मामले को लेकर बाड़ी वन विभाग के रेंजर नकुल शर्मा और उनकी टीम जांच में जुटी है. रेंजर नकुल शर्मा ने बताया कि किसानों ने जो फोटो उपलब्ध कराए हैं और खेतों में जो पगमार्क मिले हैं वह हाइना यानि जरख के हैं. इसमें पैंथर या टाइगर का कोई पगमार्क नहीं हैं. फिर भी किसानों ने जो सूचना दी है उसके आधार पर वनकर्मियों की टीम मामले की जांच कर रही है. इस इलाके अब रात को गश्त की जाएगी.
बाड़ी कस्बे में पहले से ही जरख का खौफ फैला हुआ है
उल्लेखनीय है बाड़ी कस्बे में बीते काफी दिनों से एक जरख का खौफ फैला हुआ है. यह जरख बाड़ी के रेलवे स्टेशन इलाके में स्थित वार्ड 42 की कृष्णा कॉलोनी में देखा गया है. लेकिन अभी तक वह पकड़ में नहीं आया है. उसके पकड़ने के लिए वहां पिंजरा भी लगाया गया है. इस जरख के कारण इस कॉलोनी के लोग रात का नौ बजे बाद अपने घरों से बाहर नहीं निकलते हैं. अब शहर के आउटर इलाके में नया जंगली जानवर दिख जाने से लोगों की नींद उड़ गई है.
Tags: Big news, Wild animals
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 10:52 IST