न ओला और न ही एथर; फुल चार्ज में सबसे ज्यादा रेंज देता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

1 hour ago 2

नई दिल्ली. देश में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता के बीच कई स्थापित कंपनियों के साथ-साथ स्टार्टअप्स भी इस दौड़ में शामिल हो चुके हैं. हालांकि, इस बढ़ती प्रतिस्पर्धा में कुछ खास मॉडल्स का ही ज़िक्र होता है, जैसे ओला इलेक्ट्रिक, टीवीएस आईक्यूब, बजाज चेतक और एथर एनर्जी. इन सबके बीच एक ऐसा स्कूटर भी है जिसे ज्यादा चर्चा नहीं मिलती, लेकिन इसकी रेंज के मामले में यह अन्य सभी मॉडल्स से काफी आगे है. हम बात कर रहे हैं सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की, जिसकी प्रमाणित रेंज 212 किमी है.

देश के इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में ओला इलेक्ट्रिक का दबदबा है, जहां ओला S1 प्रो सबसे लोकप्रिय मॉडल के रूप में उभरा है. इसकी कीमत 1,34,999 रुपये है और एक बार चार्ज करने पर यह 195 किमी तक की दूरी तय कर सकता है. दूसरी ओर, टीवीएस आईक्यूब, एथर एनर्जी और बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज इससे भी कम है. हालांकि, सिंपल वन की रेंज 212 किमी है, जो ओला की तुलना में 17 किलोमीटर अधिक है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1,40,499 रुपये है और यह दो वेरिएंट्स में आता है.

सिंपल वन डॉट: 151 किमी की रेंज
सिंपल वन के दो वेरिएंट्स में से एक है सिंपल वन डॉट, जो बेस वेरिएंट है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,40,499 रुपये है और इसकी प्रमाणित रेंज 151 किमी है. इसमें 3.7 kWh की बैटरी दी गई है और इसका पीक पावर 8.5 kW है. यह स्कूटर केवल 2.77 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेता है, जबकि इसकी अधिकतम गति 105 किमी/घंटा है. इसमें CBS ब्रेकिंग सिस्टम, 35 लीटर का बूट स्पेस, USB चार्जिंग, स्मार्टफोन रिमोट एक्सेस, रिमोट अलर्ट, OTA अपडेट और अन्य आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं.

Simple One Electric Scooter, Simple One Dot Range, Simple One Scooter Price, Electric Scooter India, Electric Scooter Range Comparison, Ola S1 Pro Electric Scooter, Simple One vs Ola S1 Pro, TVS iQube Electric Scooter, Ather Energy Electric Scooter

सिंपल वन: 212 किमी की रेंज
सिंपल वन के प्रमुख वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,65,999 रुपये है, और इसकी प्रमाणित रेंज 212 किमी है. इसमें 5.0 kWh की बैटरी और 8.5 kW का पीक पावर मिलता है. यह भी 2.77 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की गति पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 105 किमी/घंटा है. इस वेरिएंट में भी CBS ब्रेकिंग सिस्टम, 35 लीटर का बूट स्पेस, USB चार्जिंग, स्मार्टफोन रिमोट एक्सेस, टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट पैनल, और दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक जैसी सुविधाएं शामिल हैं.

इस तरह सिंपल वन स्कूटर अपने फीचर्स और रेंज के मामले में देश के अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों के मुकाबले एक मजबूत विकल्प बनकर उभर रहा है.

Tags: Auto News, Electric Scooter

FIRST PUBLISHED :

September 22, 2024, 14:16 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article