/
/
/
न सरसों का साग, न शाही पनीर, अमिताभ बच्चन को पसंद है बिहार की ये खास डिश- ‘अगर बिहारी होकर...’
नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मंच पर एक बच्चे से बात करते नजर आए. क्विज शो के मंच पर आया बच्चा बिहार का रहने वाला है. अमिताभ बच्चन ने उनसे बिहार को लेकर कई मजेदार बातें कीं. सोनी एंटरनेटमेंट टेलीविजन के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शो का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अमिताभ बच्चन कहते नजर आ रहे हैं, ‘अगर आपने बिहारी होकर लिट्टी-चोखा न खाया हो या उसको पसंद नहीं किया हो, तो आप बिहारी नहीं हैं, हमने भी खाया है इसको.’ वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘एबी की बात 100 प्रतिशत सही है!’
कैसे बनती है बिहार की खास डिश?
लिट्टी गेहूं के आटे की लोई होती है, जिसमें सत्तू का मसालेदार मिश्रण भरा जाता है, जबकि चोखा भुने हुए बैंगन, टमाटर और आलू से बनाया जाता है. इसमें प्याज, लहसुन, अदरक, मिर्च और तमाम मसाले डाले जाते हैं. लिट्टी चोखा न केवल बिहार, बल्कि देश भर में काफी पसंद किया जाता है. ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें अमिताभ के सामने हॉट सीट पर उनके बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन नजर आए थे. सोनी चैनल द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक प्रोमो में अभिषेक अपने घर के डिनर टेबल से जुड़ी बातचीत करते नजर आए.
‘केबीसी 18’ में जब पहुंचे अभिषेक बच्चन
प्रोमो में अभिषेक कहते नजर आए, ‘हमारे घर में सब मिलकर खाना खाते हैं और कोई सवाल पूछता है तो सारे बच्चे एक-साथ बोलते हैं 7 करोड़.’ यह सुनकर अमिताभ हंसने लगते हैं. बाद में वे कहते हैं, ‘बहुत बड़ी गलती कर दी इनको यहां बुलाकर.’ शो में अभिषेक के साथ फिल्म निर्माता शूजित सरकार भी शामिल हुए. अभिषेक और शूजित अपनी अगली फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ के प्रमोशन के लिए शो में पहुंचे थे. फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ जॉनी लीवर, जयंत कृपलानी और अहिल्या बामरू भी अहम रोल में हैं. फिल्म के लिए अभिषेक ने अपना वजन बढ़ाया है. ‘आई वांट टू टॉक’ 22 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Tags: Amitabh bachchan
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 17:44 IST