मुजफ्फरपुर/प्रियांक सौरभ. बिहार के मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां खुशी-खुशी ननद और भौजाई एक साथ घर से बाहर, एक मरीज को देखने के लिए अस्पताल गई. आपस में दोनों का बेहद प्रेम भी था. तभी अचानक कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद दोनों वापस घर न लौट सकीं. आइए जानते हैं पूरा मामला.
दरअसल, मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड पर ढोली और दुबहा स्टेशन के बीच में मझौलिया गुमटी नंबर 76 के निकट एक पेसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से दो महिलाओं की जान चली गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है, दोनों महिला रिश्ते में ननद-भौजाई लगती थी. जिसके बाद दोनों की एक साथ अर्थी निकली. आइए जानते हैं पूरा मामला.
दुल्हन की तरफ प्यार से देख रहा था दूल्हा, अचानक चिल्लाने लगा बाप, उदास मन से बोला- कुछ नहीं बचा…
बताया जा रहा है कि मझौलिया गुमटी नंबर 76 के निकट दोनों महिला रेलवे ट्रैक पर होकर सुजावलपुर जा रही थी, तभी सामने से ट्रेन आती देख दोनों दूसरे ट्रैक पर चली गई. लेकिन तभी उस ट्रैक पर भी ट्रेन आ रही थी, जिसे दोनों ने नहीं देखा, जिसकी चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई. दोनों मृतका की पहचान मिश्रौलिया पंचायत के वार्ड संख्या 9 निवासी धर्मेंद्र राय की पत्नी संगीता कुमारी व विल्टन राय की पत्नी प्रमीला देवी के रूप में हुई है. दोनों आपस में चचेरी ननद-भौजाई थी.
धूमधाम से मंदिर में करवाई जा रही थी शादी, दूल्हा-दुल्हन का नाम सुन भागे मेहमान, झट से आई पुलिस
ननद-भौजाई मरीज को देखने जा रही थी
घटना की जानकारी होने पर सकरा थाना की 112 की टीम मौके पर पहुंच कर जांच की. ट्रैन से कटने की घटना परती में बकरी चरा रही महिलाओं ने देखी, तो शोर मचाई. देखते ही देखते लोगों की काफी भीड़ इकट्ठी हो गई. परिजनों ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. विल्टन राय की पत्नी प्रमीला देवी के संदर्भ में बताया जाता है कि वे अपने मायके में आकर रह रही थी. दोनों किसी मरीज को देखने के लिए सुजावलपुर जा रही थी तभी ट्रेन के चपेटे में आकर उसकी मौत हो गई.
Tags: Bihar News, Muzaffarpur news
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 21:53 IST