बुरहानपुर. मध्य प्रदेश में किसान खेती को लाभ का धंधा बनाने के साथ नवाचार भी करते जा रहे हैं. ताकि उनकी कमाई बढ़े. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के सुखपुरी के युवा किसान ने भी खेती किसानी के साथ मछली पालन करना शुरू कर दिया है. सरकार की योजना का लाभ लेकर तीन एकड़ में मछली पालन किया है. जिससे इसकी सालाना लाखों रुपए की कमाई हो रही है. युवा किसान का कहना है कि मेरे परिवार के लोग परंपरागत केले की खेती करते थे मैंने नवाचार किया है. अब मैं खेती के साथ मछली पालन भी कर रहा हूं.
युवा किसान ने दी जानकारी
Local 18 की टीम ने युवा किसान गोविंदा सुभाष चौधरी से बात की तो उन्होंने बताया कि पहले परिवार के लोग 10 वर्षों से परंपरागत खेती करते आ रहे थे. मेरे द्वारा इस बार नवाचार किया गया है. प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत मैंने ₹700000 का लोन लिया और तीन एकड़ में मछली पालन शुरू कर दिया है. खेती किसानी के साथ में अब मछली पालन कर रहा हूं. मुझे लाखों रुपए की हर साल कमाई हो रही है. मेरे केले का उत्पादन भी बड़ा है. यहां का पानी मैं अपने खेतों में भी दे रहा हूं. अन्य किसान भी मेरे यहां पर यह नवाचार देखने के लिए आ रहे हैं.
मत्स्य विभाग अधिकारी ने दी जानकारी
मत्स्य विभाग के अधिकारी अजय भटनागर से जब बात की तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का लाभ इस किसान ने लिया है और इसी के साथ उन्होंने मछली पालन शुरू कर दिया है. तीन एकड़ में उनके द्वारा यह मछली पालन के डैम बनाए हुए हैं. जहां पर मछली पालन किया जा रहा है. आसपास के क्षेत्र के लोग मछली खरीद रहे हैं जिससे उनको अच्छी कमाई भी हो रही है.
Edited By- Anand Pandey
Tags: Animal Farming, Local18, Madhya pradesh news, Trout Fish Farming
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 15:55 IST