नाइजीरिया में पीएम मोदी से मिलकर खुशी से झूमा मराठी समुदाय, शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिए जाने पर यूं जताई खुशी

5 days ago 1

नई दिल्ली:

पीएम नरेंद्र मोदी ने नाइजीरिया में मराठी समुदाय की अपनी संस्कृति और जड़ों से जुड़े रहने के लिए सराहना की. नाइजीरिया में मराठी समुदाय ने मराठी भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिए जाने पर खुशी जाहिर की. इसके बारे में जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि नाइजीरिया में मराठी समुदाय ने मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिए जाने पर खुशी जाहिर की. यह वाकई सराहनीय है कि वे अपनी संस्कृति और जड़ों से कैसे जुड़े हुए हैं.

In Nigeria, the Marathi assemblage expressed joyousness astatine Marathi being conferred the presumption of a Classical Language. It is genuinely commendable however they stay connected to their civilization and roots. pic.twitter.com/hVDVykAGi2

— Narendra Modi (@narendramodi) November 16, 2024

नाइजीरिया में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत

रविवार को पीएम मोदी पहली बार नाइजीरिया पहुंचे. यह यात्रा उनके तीन देशों के दौरे का हिस्सा है, जिसमें वे ब्राजील और गुयाना भी जाएंगे. नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू ने अबुजा एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस यात्रा को भारत और नाइजीरिया के रिश्तों को मजबूत करने के लिए खास माना जा रहा है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राष्ट्रपति टीनुबू का धन्यवाद किया.

17 सालों में नाइजीरिया जाने वाले पहले भारतीय पीएम

पीएम मोदी पिछले 17 सालों में नाइजीरिया जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. राष्ट्रपति टीनुबू ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हमारे देश नाइजीरिया में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. साल 2007 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का यह पहला दौरा है. हमारी चर्चा दोनों देशों की साझेदारी को मजबूत करने और मुख्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर होगी. पीएम मोदी, आपका स्वागत है."

पीएम मोदी ने अपनी यात्रा की तस्वीरें साझा की

प्रधानमंत्री मोदी को नाइजीरिया के राष्ट्रपति के निमंत्रण पर बुलाया गया है. अबुजा में फेडरल कैपिटल टेरिटरी के मंत्री नायेसम इज़ेनवो विके ने उनका स्वागत किया और अबुजा की चाबी भेंट की, जो नाइजीरियाई जनता के विश्वास और सम्मान का प्रतीक है. पीएम मोदी ने भी अपने आगमन की तस्वीरें साझा की और भारत और नाइजीरिया के बीच द्विपक्षीय मित्रता को गहरा करने की आशा व्यक्त की.

तीन देशों की यात्रा पर पीएम मोदी

तीन देशों की इस यात्रा में पीएम मोदी पहले नाइजीरिया (16 से 21 नवंबर), फिर ब्राजील में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, और अंत में गुयाना का दौरा करेंगे. गुयाना की यह यात्रा पिछले 50 वर्षों में किसी भारतीय पीएम की पहली राजकीय यात्रा होगी. इससे पहले पीएम मोदी ने कहा, "नाइजीरिया के राष्ट्रपति के निमंत्रण पर यह मेरी पहली यात्रा है. मेरी यात्रा हमारी रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने का अवसर होगी जो लोकतंत्र और बहुलवाद में साझा विश्वास पर आधारित है. मैं वहां भारतीय समुदाय और नाइजीरिया के दोस्तों से मिलने के लिए उत्सुक हूं, जिन्होंने हिंदी में मेरे स्वागत के संदेश भेजे हैं."

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article