Last Updated:February 02, 2025, 23:31 IST
Samantha Ruth Prabhu Confirms Dating with the manager of Citadel: नागा चैतन्य ने हाल ही में शोभिता धूलिपला के साथ दूसरी शादी कर ली है और इसी बीच अभिनेता की एक्स वाइफ के डेटिंग की खबरें भी आ रही हैं. हाल ही में...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सामंथा रुथ प्रभु की सिटाडेल निर्देशक संग तस्वीरें वायरल
- अभिनेत्री और Raj Nidimoru के डेटिंग की अफवाहें
- फैंस को पसंद आ रही दोनों की जोड़ी
नई दिल्लीः साउथ सिनेमा के जाने- माने अभिनेता नागा चैतन्य ने पिछले साल ही शोभिता धूलिपला से शादी की है और दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश हैं. हाल ही में खबर है कि अब नागा चैतन्य की एक्स वाइफ सामंथा रुथ प्रभु को भी अपना प्यार मिल गया है. बता दें कि सामंथा रूथ प्रभु ने 2017 में नागा चैतन्य से शादी की थी और फिर 2021 में वे अलग हो गए. चूंकि नागा चैतन्य ने दूसरी शादी कर ली है तो अब ऐसी अफवाह है कि सामंथा, हनी बनी के निर्देशक राज निदिमोरू (Honey Bunny manager Raj Nidimoru) को डेट कर रही हैं. अपनी डेटिंग अफवाहों के बीच, सामंथा ने हाल ही में हुए पिकलबॉल टूर्नामेंट की कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें राज निदिमोरू भी नजर आ रहे हैं.
निदिमोरू का हाथ थामे दिखीं सामंथा
अभिनेत्री ने कई तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें से एक तस्वीर में सामंथा निर्देशक का हाथ थामे नजर आ रही हैं, जिससे उनकी डेटिंग अफवाहों को और जोर मिल गया है. 1 फरवरी को, सामंथा रूथ प्रभु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वर्ल्ड पिकलबॉल लीग मैच की कई तस्वीरें शेयर कीं. बता दें कि अभिनेत्री पिकलबॉल टीम चेन्नई सुपर चैंप्स की मालकिन हैं. पहली तस्वीर में वो राज के साथ चलती हुई दिखाई दे रही हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में राज उनकी ओर देखते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि वो अपनी टीम के लिए ज़ोर से चीयर कर रही हैं. आखिरी तस्वीर एक ग्रुप तस्वीर है, जिसमें अभिनेत्री पूरी टीम के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं. वो राज निदिमोरू का हाथ पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं, और यह उनके प्रशंसकों की नज़रों से नहीं छूटा, जिन्होंने सोचा कि क्या अभिनेत्री ने उनके साथ डेटिंग की पुष्टि की है.
ये तस्वीरें रेडिट पेज BollyBlindsNGossip पर भी वायरल हो गई हैं, जिसके कैप्शन में लिखा है, ‘मुझे लगता है कि सैम इसे आधिकारिक बना रही हैं.’ उनके लिए अच्छा है, जब तक सब खुश हैं’ जबकि सामंथा और राज की डेटिंग की अफवाहें काफी समय से जारी हैं. हालांकि, अभी तक न तो अभिनेत्री और न ही निर्देशक ने इसे स्वीकार किया है या इसकी पुष्टि की है.
राज निदिमोरु कौन हैं?
राज निदिमोरु जोड़ी राज और डीके का हिस्सा हैं, जो ‘द फैमिली मैन’, ‘फर्जी’, ‘सिटाडेल: हनी बनी’, ‘गन्स एंड गुलाब’ के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं. ‘द फैमिली मैन 2’ और ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में अपनी भूमिकाओं के बाद, सामंथा रूथ प्रभा एक बार फिर राज और डीके के साथ ‘रक्त ब्रह्मांड’ के लिए काम कर रही हैं.
इसी के बारे में बात करते हुए, अभिनेत्री ने न्यूज18 शोशा से कहा, ‘मुझे लगता है कि फैमिली मैन के साथ, मैं कुछ ऐसा चित्रित करने में सक्षम थी जो मैंने पहले कभी नहीं किया था. फिर से सिटाडेल हनी बनी के साथ, यह कुछ ऐसा था जो मैंने पहले नहीं किया था। और फिर से रक्त ब्रह्मांड के साथ, चीजें अधिक चुनौतीपूर्ण हैं. राज और डीके ने मुझे अच्छे कारण से बिगाड़ा है. वे ही हैं जिन्होंने मुझे अधिक से अधिक चुनौतियों की चाहत रखने के लिए प्रेरित किया.’
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 02, 2025, 23:31 IST
नागा चैतन्य से तलाक के बाद सामंथा को मिल गया प्यार, वायरल हुई तस्वीरें