नालंदा. बिहार के नालंदा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार नालंदा जिले के तेलमर थाना क्षेत्र के नूननगर पुल के पास गोलीबारी की घटना में गोली लगने से दो युवक जख्मी हो गए हैं. जख्मी युवक की पहचान तेलमर थाना क्षेत्र के तेलमर गांव निवासी राकेश कुमार एवं रौशन कुमार के रूप में की गई है. राकेश को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जबकि रौशन कुमार को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है.
जख्मी युवक राकेश कुमार ने बताया कि वह और गांव का ही एक लड़का रौशन कुमार मंगलवार की शाम में फसल पटवन का काम कर रहा था. तभी शोर-शराबा होने लगा, जिसे देखने के लिए जैसे ही नुरनगर पुल के पास पहुंचे. तभी दोनों को गोली मारकर जख्मी कर दिया. इधर घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की है. अब ऐसे में सवाल यह उठा रहा है कि दोनों युवकों को किसने और किस वजह से गोली मारी है.
आखिर क्यों हुई गोलीबारी?
इस दौरान चार खोखा बरामद करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल घटना किस कारण घटी है इसकी जांच की जा रही है. वहीं गोलीबारी की इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. इस तरह हुई गोलीबारी की घटना के बाद से पुलिस के पेट्रोलिंग के दावे पर भी सवाल उठ रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली
वहीं नालंदा की एक दूसरी घटना में बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर दिया है, जानकारी के अनुसार ताजनीपुर पुल के समीप अज्ञात अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार जख्मी कर दिया है. जख्मी की पहचान बिंद थाना क्षेत्र के बिंद गांव निवासी प्रेम कुमार के रूप में की गई है. घटना के बारे में जख्मी युवक ने बताया कि वह पटना जिला के भदौर थाना क्षेत्र के सकजलाल गांव में सोना-चांदी का दुकान खोले हुए हैं और वह प्रत्येक दिन की तरह मंगलवार की शाम को अपने दुकान बंद कर वापस अपने घर बिंद आ रहा था.
तभी ताजनीपुर पुल के समीप पहले से घात लगाए दो अज्ञात अपराधियों ने उसके हाथ से बैग छीन गोली मार दिया. गोली मारकर अपराधी अपने बाइक से सकसोहरा की तरफ भाग निकला. जख्मी ने बताया कि बैग में लगभग डेढ़ लाख का आभूषण रखा हुआ था. वही घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस पीएचसी पहुंचकर जख्मी से जानकारी ली. थानाप्रभारी ने बताया कि जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Tags: Crime News, Nalanda latest news
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 09:03 IST