प्रतीकात्मक
Beauty Tips: दादी नानी के नुस्खे हमेशा से प्रभावी रहे हैं, खासकर शादी सीजन में, इस नुस्खे से आपको महज एक हफ्ते में अपनी ...अधिक पढ़ें
- News18 Jharkhand
- Last Updated : November 27, 2024, 10:49 IST
Beauty Tips. शादी का सीजन चल रहा है.इसे लेकर महिलाएं अपने चेहरे पर निखार लाने के लिए पार्लर जाकर महंगे फेसियल करवाती हैं, लेकिन कुछ खास फर्क देखने को नहीं मिलता है.वहीं ठंड के मौसम में चेहरे पर निखार लाना चुनौती बन जाता है.ऐसे में आप दादी नानी के नुस्खे आजमाकर अपने चेहरे के चमका सकती है.
दरअसल, ठंड के मौसम में ड्राई हवा चलने से चेहरा रूखा सूखा और बेजान सा हो जाता है.ड्राई हवा से चेहरे के मास्टर मोश्चर भी कम होने लगता है.जिसे करा चेहरा डल दिखने लगता है.इससे बचाव के लिए आप दादी नानी के नुस्खे को आजमा सकती है.आपके किचन में रखा कुछ सामान आपको हफ्ते भर में निखार दे सकता है.
बेसन का पेस्ट से करें मसाज
ब्यूटी एक्सपर्ट रिजवाना परवीन ने बताया की ठंड के मौसम में स्किन बहुत ज्यादा ड्राई हो जाता है.इस दौरान चेहरे पर नेचुरल चमक लाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है.ऐसे में आप दादी-नानी के नुस्खे आजमा सकते है, जिससे आपके चेहरे पर नेचुरल चमक देखने को मिलेगा.
उन्होंने कहा की सबसे पहले आप एक चम्मच बेसन, दो चुटकी हल्दी और आधा चम्मच दूध लेकर इसका पेस्ट तैयार कर लें.इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं.दस मिनट के बाद हल्का रब करके गुनगुने पानी से धो लें.और चेहरे पर कोई भी मोस्चराईजर लगा लें.इसे हफ्ते भर में आप करेंगे तो आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो देखने को मिलेगा.
ऑरेंज के जूस से करें मसाज
आगे कहा की आप चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने के लिए ऑरेंज के जूस से मसाज कर सकते है.इसे रोजाना 5 से 10 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाएं.इसके बार धो लें.ऐसा करने से आपको चेहरे पर निखार देखने को मिलेगा.
उन्होंने बताया इसके अलावा आप चावल का आंटा, हल्दी, हनी और एलोवेरा जेल को मिक्स कर लें.इसके बाद इसे चेहरे पर दस मिनट तक लगाकर रखें.दस मिनट के बाद हल्के गुनगुने पानी से इसे धो लें.इससे आपके चेहरे पर हफ्ते भर में निखार देखने को मिलेगा.
मोस्चराईजर लगाना है जरूरी
उन्होंने कहा की किसी भी पैक को लगाने के बाद मोस्चराईजर लगाना बेहद जरूरी है.क्योंकि कोई भी पैक लगाने के बाद स्किन ड्राई हो जाती है. ड्राइनेस को हटाने के लिए मोस्चराईजर लगाते है.ताकि चेहरा रूखा और सुखा न रहे.ये स्किन को फटने से भी बचाता है.
Editer- Anuj Singh
Tags: Beauty Tips, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Palamu news
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 10:47 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.