हाइलाइट्स
बीपीएससी 69वीं का फाइनल रिजल्ट जारी, सीतामढ़ी के उज्ज्वल बने टॉपर. मंगलवार की रात को जारी रिजल्ट में पांचवें स्थान पर छपरा के विनीत आनंद.
छपरा. बीपीएससी ने 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया. मंगलवार की रात को जारी रिजल्ट में टॉप-10 में नौ छात्र शामिल हैं और उज्जवल कुमार उपकर स्टेट टॉपर बने हैं. इस लिस्ट में सारण जिले के मशरक के पकड़ी गांव निवासी भूतपूर्व सैनिक स्व अवधेश तिवारी मां मंजू देवी का पुत्र विनीत आनंद ने बिहार लोक सेवा सेवा आयोग की परीक्षा में टॉप 10में जगह बनाई है. उनका 5वें स्थान पर आते हुए उनका रजिस्ट्रार के पद पर चयन किया गया है. चयन की खबर लगते ही पकड़ी गांव में जश्न का माहौल बन गया.
पकड़ी गांव निवासी मुकेश तिवारी ने बताया कि उनका छोटा भाई विनीत आनंद ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 5वां स्थान लाकर गांव का नाम रोशन कर दिया है. उन्होंने कहा कि विनीत आनंद रेलवे में नौकरी करता था जिसे छोड़ कर तैयारी में लगा हुआ था जिसे सफलता प्राप्त हुई है. वहीं, गांव में बंधाई देने में संजय तिवारी, मुकेश तिवारी,बागिश तिवारी, संतोष तिवारी,देवी शरण तिवारी, सत्यदेव तिवारी, डॉ रामेश्वर ठाकुर समेत अन्य शामिल रहे.
ग्रामीणों ने कहा कि विनीत आनंद ने बीपीएससी की परीक्षा में 5 वीं स्टेट टॉपर बनकर इतिहास रच दिया है. बचपन से ही अति मेधावी विनीत आनंद को यह सफलता पहले प्रयास में ही मिली है, गांव के बेटे की सफलता पर पूरे क्षेत्र के लोग खुश हैं. बता दें कि विनीत आनंद पहले रेलवे में नौकरी करते थे, लेकिन वहां उनका मन नहीं लगा और बीपीएससी की तैयारी में जुट गए.
5वें स्थान पाकर स्टेट टॉपर बनने पर विनीत काफी खुश हैं और उन्होंने माता-पिता के मार्गदर्शन को अपनी सफलता का श्रेय दिया है. विनीत के पिता मिलिट्री में कार्यरत थे और उनकी एक बहन बिहार पुलिस में कार्यरत हैं. हालांकि, विनीत आनंद अपने इस सफलता से संतुष्ट नहीं हैं, क्योंकि उनका मकसद आईएएस बनना है. उन्होंने कहा कि वह अपना प्रयास आगे भी जारी रखेंगे.
Tags: BPSC exam, Success Story, Success tips and tricks
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 10:56 IST