नोएडा: नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने युवाओं को नौकरी का शानदार मौका दिया है. एनएमआरसी ने जनरल मैनेजर (ऑपरेशंस) के पद के लिए वैकेंसी निकाली है. इस पद के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और इच्छुक उम्मीदवार 19 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी नोएडा मेट्रो की आधिकारिक वेबसाइट www.nmrcnoida.com पर दी गई है. यहां से आप न केवल अप्लाई कर सकते हैं बल्कि इन पदों का डिटेल भी पता कर सकते हैं.
पद का विवरण और शैक्षणिक योग्यता
यह भर्ती प्रक्रिया जनरल मैनेजर (ऑपरेशंस) पद के लिए आयोजित की जा रही है. इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए. यह डिग्री इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन या इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स में होनी चाहिए.
योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है. इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु आवेदन की अंतिम तिथि यानी 19 दिसंबर 2024 तक 56 वर्ष होनी चाहिए. इस एज लिमिट तक के कैंडिडेट फॉर्म भर सकते हैं.
कैसे करें आवेदन और चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर परखा जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 1,20,000 से 2,80,000 रुपये तक का वेतन मिलेगा. इच्छुक उम्मीदवारों को अपने आवेदन विभाग द्वारा मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ भेजने होंगे. दस्तावेज भेजने का पता है – जनरल मैनेजर/प्रोजेक्ट, फाइनेंस एंड एचआर, नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड, ब्लॉक III, 3rd फ्लोर, गंगा शॉपिंग कॉम्पलेक्स, सेक्टर 29, नोएडा 201301, गौतम बुद्ध नगर, यूपी. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें.
अनुभव भी जरूरी
इस वैकेेंसी के बारे में विस्तार से जानकारी आप ऊपर दी गई वेबसाइट से ले सकते हैं. ये भी जान लें कि आवेदन के लिए कैंडिडेट के पास कुछ सालों का अनुभव भी होना चाहिए. साथ ही ये भी बता दें कि ये पद टेन्योर बेसिस पर है और फिलहाल 3 साल की अवधि के लिए है. इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है जो एनएमआरसी तय करेगा.
Tags: Education, Govt Jobs, Jobs 18, Local18, News18 uttar pradesh, Noida news
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 08:07 IST