Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 10:38 IST
Ballia: पपीता एक ऐसा फल है जिसकी हमेशा डिमांड रहती है, यही वजह है कि ये हाथों-हाथ बिक जाता है. इसकी खेती किस प्रकार की जाए तो अधिक से अधिक लाभ हो सकता है और कौन सी प्रजातियां लगाना फायदेमंद हैं? जानें एक्सपर्ट ...और पढ़ें
पपीते की खेती...
हाइलाइट्स
- पपीते की खेती से किसानों को बंपर मुनाफा हो सकता है.
- पूषा डोलसिया और पूषा नन्हा प्रजातियां फायदेमंद हैं.
- एक पेड़ से 40-70 किलो पपीते की उपज होती है.
बलिया: पपीते की खेती किसानों के लिए एक फायदेमंद विकल्प साबित हो सकती है, क्योंकि यह बंपर मुनाफा देने वाली फसल है. यह केवल एक फल ही नहीं, बल्कि सब्जी और औषधि के रूप में भी उपयोगी है. इसकी पत्तियां डेंगू जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज में भी असरदार मानी जाती हैं. बाजार में इसकी कीमत अच्छी मिलने के कारण किसान इससे अच्छा लाभ कमा सकते हैं.
श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बलिया के मृदा विज्ञान और कृषि रसायन विभाग के प्रमुख प्रो. अशोक कुमार सिंह बताते हैं कि पपीता एक बहुउपयोगी फसल है. इसमें मौजूद औषधीय गुणों के कारण इसकी बाजार में अच्छी मांग रहती है, जिससे किसानों को अच्छा मुनाफा मिलता है.
पपीते की खेती कैसे करें
पपीते की पूषा डोलसिया और पूषा नन्हा प्रजातियां काफी उपयोगी हैं. इन प्रजातियों में नर और मादा फूल एक ही पौधे पर आते हैं, जिससे उत्पादन अधिक होता है. इसकी खेती का सही समय अब आ गया है और अगले महीने से इसे बोना फायदेमंद रहेगा. बलुई दोमट मिट्टी और अच्छी जल निकासी वाली भूमि पपीते की खेती के लिए अच्छी होती है. इसे पहले नर्सरी में उगाने के बाद रोपा जा सकता है या फिर सीधे बीजों को खेत में बोया जा सकता है.
देखभाल और उत्पादन
पपीते के पौधों को नियमित रूप से पानी, खाद और उर्वरक देना जरूरी होता है. रोग और कीटों से बचाव के लिए समय-समय पर निगरानी रखनी चाहिए. अगर कोई समस्या हो तो कृषि विशेषज्ञ से सलाह लेना फायदेमंद रहेगा. जब फल हल्के पीले रंग का होने लगे, तभी उसे तोड़ना चाहिए.
उत्पादन और आमदनी
एक पेड़ से लगभग 40 से 70 किलो पपीते की उपज होती है और प्रति एकड़ करीब 1000 पौधे लगाए जा सकते हैं. इस हिसाब से 40,000 से 70,000 किलो पपीते का उत्पादन किया जा सकता है. अगर बाजार में इसकी कीमत ₹40 प्रति किलो है, तो एक किसान 25 लाख रुपये से अधिक की आमदनी कर सकता है. इसके साथ ही मूंग, उड़द, मटर और राजमा जैसी अन्य फसलें भी उगाकर अतिरिक्त लाभ लिया जा सकता है.
Location :
Ballia,Uttar Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 10:38 IST
पपीते की ये किस्म लगा ली तो होगी छप्पर फाड़ कमाई, फलों से लद जाएगा पेड़!