/
/
/
पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई ने नहीं तो किसने दी थी धमकी, पूर्णिया पुलिस ने किया बहुत बड़ा खुलासा, इनकी थी पूरी प्लानिंग
हाइलाइट्स
पप्पू यादव धमकी मामले में पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने किया बहुत बड़ा खुलासा.सांसद के सहयोगियों ने ही रची थी धमकी दिलवाने की साजिश, वजह भी पता चली.
पूर्णिया. बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को लगातार लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर वीडियो बनाकर धमकी दिए जाने के मामले में पूर्णिया एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बड़ा खुलासा किया है. पूर्णिया पुलिस ने भोजपुर से एक युवक रामबाबू यादव को गिरफ्तार किया है. एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति ने खुलासा किया है कि सांसद के कुछ सहयोगियों ने उन्हें सुरक्षा प्रदान करवाने के लिए दो वीडियो बनाकर धमकी देने के लिए कहा गया था. इसके लिए सांसद के लोगों ने 2000 रुपये की अग्रिम राशि भी दी थी. इसके साथ ही दो लाख रुपए देने का प्रलोभन दिया गया था और पार्टी में पद भी देने का प्रलोभन दिया गया था.
पूर्णिया एसपी ने कहा कि यह पूर्व में सांसद पप्पू यादव का करीबी रह चुका है और संसद की पार्टी जन अधिकार पार्टी का सदस्य भी रहा है. उन्होंने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से इसका कोई संबंध नहीं है और ना ही कोई दूर से तार भी नजर आ रहे हैं. एसपी ने कहा कि इनसे पूछताछ में यह पूरा मामला संसद द्वारा सुरक्षा बढ़ाने के लिए किया गया था.
पूर्णिया एसपी ने कहा कि 30 नवंबर की रात रामबाबू यादव ने एक वीडियो बनाकर सांसद पप्पू यादव को 5 से 6 दिन में कत्ल कर देने की धमकी दी थी. उसने दो वीडियो बनाये थे. एक महीने पहले ही इसने दो वीडियो बनवाये थे. जिसमें एक वीडियो इन्होंने जारी किया था और दूसरा वीडियो अभी रखे हुए था.
पूर्णिया एसपी ने कहा कि अभी तक की जांच में खुलासा हुआ है इससे स्पष्ट है कि सांसद पप्पू यादव के सहयोगियों ने ही इन्हें धमकी देने के लिए उकसाया था और इसके लिए प्रलोभन भी दिया था. हालांकि इस मामले में तफ्तीश जारी है.
Tags: Bihar latest news, Pappu Yadav
FIRST PUBLISHED :
December 3, 2024, 15:32 IST