पशु गणना की तैयारी करते अधिकारी
गोपालगंज. जिले के पशुपालकों के लिए एक जरूरी खबर है. 27 नवंबर से पशु गणना की विधिवत शुरुआत हो रही है. प्रगणक घर-घर जाकर पशुओं की संख्या, नस्ल आदि की जानकारी लेंगे. पशु गणना के लिए विलेज मैपिंग की प्रक्रिया 25 अक्टूबर से ही शुरू हो गई है. इस प्रक्रिया को 25 नंवबर तक पूरा कर लिया जाएगा और फिर 27 नवंबर से विधिवत जनगणना की शुरूआत होगी.
पेपर लेस होगा काम
पशुपालन पदाधिकारी ने कहा कि इस बार का पशु गणना इलेक्ट्रॉनिक मिडिया के माध्यम से होना है. पुरा गणना पेपरलेस होगा. इसके लिए प्रगणकों को हर घर- घर जाना हाेगा. सभी प्रगणकों को विभाग के द्वारा आइडी कार्ड भी दिया जाएगा. इस आइडी कार्ड को देखकर पशुपालक निश्चिंत होकर जानकारी देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि पशुपालकों से बैंक खाता की जानाकारी जैसी कोई व्यक्तिगत जानकारी नहीं ली जायेगी. उन्होंने पशुपालकों से अपील है कि वे प्रगणकों का सहयोग करें और आवश्यक जानकारी प्रदान करें.
प्रगणक पूछेंगे यह सवाल
– परिवार के मालिक का नाम क्या है.
– घर में कितने सदस्य हैं.
– उनके घर में कोई पशु है या नहीं, है तो संख्या क्या है.
– पशुओं की नस्ल, रंग, उम्र, लिंग क्या है.
– घर में पशुपालन या कृषि से संबंधित कोई यांत्रिक औजार है या नहीं, है तो क्या है.
एक नजर में पशु गणना में लगे कर्मियों पर
प्रगणक – 230
पर्यवेक्षक- 23
ब्लॉक नोडल- 14
जिला नोडल- 1
तीन हजार घरों पर-एक प्रगणक
गणना के बाद बनेंगी बेहतर योजनाएं
पशु गणना के बाद पशुपालन विभाग जिले के पशुपालकों के लिये बेहतर योजनाएं बना सकेगा. गणना से यह स्पष्ट होगा कि जिले में किस प्रकार के पशुओं की संख्या कितनी है. उनके नस्ल क्या हैं. इसके आधार पर जिले के लिए योजना तैयार होगी. इससे जिले के पशुपालकों को भी लाभ होगा.
Tags: Bihar News, Gopalganj news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 17:41 IST