नई दिल्ली. मैदान चाहे युद्ध का हो या खेल का सेनापति अगर कुशल रणनीतिकार है और अपने फन में माहिर ना हो तो जीत हासिल करना मुश्किल होता है . ख़ास तौर पर क्रिकेट में सेनापति यानि कप्तान का हर फन में माहिर होना बेहद ज़रूरी है .कुछ ऐसी ही मिसाल भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सीरीज के दौरान सबके सामने रखी.
दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ सीरीज़ जीत के बाद हर तरफ़ कप्तान सूर्यकुमार यादव की जमकर चर्चा हो रही है .. जिस अंदाज में टीम ने सूर्या की अगुआई में क्रिकेट खेला उसका हर कोई क़ायल हो गया . चार मैचों में 200 + का स्कोर बनाने की बात हो , साथी खिलाड़ियों को प्रमोट करने की बात हो या देश भक्ति की, तमाम एक्सपर्ट्स उनको पूरे नंबर दे रहे है .
कप्तान के दिल में हिंदुस्तान
जोहेनिसबर्ग में मैच के दौरान जब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के विकेट गिरने पर जश्न मना रही थी तो रिंकू सिंह की सिर पर पहनने वाली भारतीय कैप मैदान पर गिर जाती है। जिस पर गलती से सूर्यकुमार यादव का पैर पड़ जाता है। लेकिन तुरंत ही सूर्या को अपनी गलती का एहसास होता है और वो कैप को उठाकर उसे चूम लेते हैं। इसके बाद वे कैप को रिंकू सिंह को लौटा देते हैं। सूर्या की देशभक्ति देखकर मैदान हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया।
हर बार पहले बल्लेबाजी फिर भी जीती बाजी
क्षिण अफ्रीका में मिला सीरीज़ जीत के इस लिए भी बहुत मायने है क्योंकि हर बार चैलेंज भारतीय टीम को मिला और बार टीम ने सूर्या की कप्तानी में चुनौती को स्वीकारा. चार में से तीन टॉस सूर्या हार गए हर बार पहले बल्लेबाज़ी की और दो मुक़ाबलों में 200+ के स्कोर के साथ मुक़ाबला जीता. चौथे मुक़ाबले में भी टीम ने पहले बल्लेबाज़ी की और इतिहास रचा. सूर्यकुमार बतौर कप्तान ऐसा लगता है कि टी 20 में एक नए प्लान के साथ खेलने उतर रहे है . आमतौर पर इस फार्मेट में पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम के जीत का प्रतिशत ज़्यादा होता है पर सूर्या इसके विपरीत पहले बल्लेबाज़ी करके जीत रहे हैं और इतिहास भी बना रहे है.
कप्तान के कीर्तिमान
सूर्या एंड कंपनी ने साउथ अफ्रीका को उनकी सरजमीं पर 3-1 से हराकर एक और टी20 सीरीज अपने नाम कर ली. जब से सूर्या ने कमान संभाली है तब से टीम इंडिया एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी है .17 टी-20 में 14 मैच जीतने वाले सूर्या बतौर कप्तान धीरे धीरे निखर रहे है और उनका कूल अंदाज सबको भा रहा है फिर वो चाहे तिलक को उपर खिलाने की बात हो, संजू को लगातार मौका देना हो या स्पिन गेंदबाजों को इस्तेमाल करना हो सभी जगह सूर्या अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे है.
Tags: India vs South Africa, Sanju Samson, Suryakumar Yadav, Tilak Varma, Varun Chakravarthy
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 13:19 IST